उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आजम खान के करीबी पूर्व सीओ सिटी आले हसन गिरफ्तार, अदालत ने जारी किए थे गैर जमानती वारंट

रामपुर में सपा नेता आजम खान के करीबी आले हसन खान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस को काफी दिनों से उसकी तलाश थी. कई आपराधिक मामलों में पूर्व सीओ सिटी आले हसन आजम के साथ शामिल रहे हैं.

आजम खान के करीबी पूर्व सीओ सिटी आले हसन खान गिरफ्तार.
आजम खान के करीबी पूर्व सीओ सिटी आले हसन खान गिरफ्तार.

By

Published : May 7, 2023, 1:32 PM IST

आजम खान के करीबी पूर्व सीओ सिटी आले हसन खान गिरफ्तार.

रामपुर : समाजवादी पार्टी सरकार में मंत्री रहे आजम खान के बेहद करीबी माने जाने वाले पूर्व सीओ सिटी आले हसन खान को रामपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आजम खान के साथ-साथ कई आपराधिक मामलों में पूर्व सीओ सिटी आले हसन खान भी आरोपी हैं. इनमें से ही 2 मामलों में अदालत में तारीखों पर हाजिर न होने पर कोर्ट ने उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी कर दिए थे. पुलिस ने आले हसन को अदालत में पेश किया.

बता दें कि सीओ सिटी रहे आले हसन एक समय में आजम खान के बेहद करीबी रहे थे. सूबे में जब-जब सपा की सरकार रही आले हसन की तैनाती रामपुर में ही रही. आजम के खिलाफ वर्ष 2019 में आलियागंज गांव के रहने वाले 26 किसानों ने अजीमनगर थाने में केस दर्ज कराया था. इस मामले आले हसन को भी आरोपी बनाया गया था. किसानों ने जबरन जमीन कब्जाने का आरोप लगाया था. वहीं रिटायरमेंट के बाद आजम ने आले हसन को जौहर यूनिवर्सिटी में सिक्योरिटी आफिसर बनाया था.

रामपुर के सीओ सिटी अनुज चौधरी ने बताया कि कोर्ट से 2 मामलों में आले हसन के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किए गए थे. एक है क्राइम नंबर 34/20 और दूसरा 83/22 है. आले हसन तारीख पर कोर्ट में हाजिर नहीं हो रहे थे. पुलिस उसकी तलाश कर रही थी. रविवार की सुबह आले हसन को उसके आवास से गिरफ्तार कर लिया गया था. इसके बाद कोर्ट में पेश किया गया. पुलिस आधा किमी दूर ही आले हसन को पुलिस वाहन से उतार कर उसे पैदल लेकर कोर्ट पहुंची.

यह भी पढ़ें :एनडीए प्रत्याशी के लिए प्रचार कर रहे सपा नेता मशकूर अहमद! आजम खान पर पैसे लेकर टिकट देने का आरोप

ABOUT THE AUTHOR

...view details