उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रामपुर: नमाज पढ़ने को लेकर विवाद में फायरिंग, एक घायल

यूपी के रामपुर जिले में नमाज पढ़ने को लेकर विवाद में एक व्यक्ति घायल हो गया. घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती करवाया.

हालत का जायजा लेती रामपुर पुलिस.
हालत का जायजा लेती रामपुर पुलिस.

By

Published : May 2, 2020, 2:06 PM IST

Updated : May 2, 2020, 3:14 PM IST

रामपुर: जहां पूरा देश लॉकडाउन की समस्या से परेशान हैं तो वहीं दूसरी ओर आपसी विवाद की घटनाएं सामने आ रही हैं. ताजा मामला अजीम नगर थाना क्षेत्र के शौकत नगर गांव का है, जहां नमाज पढ़ने को लेकर हुए विवाद में फायरिंग हो गई. इस दौरान गोली का छर्रा लगने से एक व्यक्ति घायल हो गया. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस की टीम ने घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया.

जानकारी देते क्षेत्राधिकारी ब्रह्मपाल सिंह.

क्षेत्राधिकारी ब्रह्मपाल सिंह ने बताया कि दो पक्षों में नमाज पढ़ने को लेकर विवाद हो गया था. दरअसल, मस्जिद में एक समय में पांच लोगों को ही नमाज पढ़ने के इजाजत थी. इस दौरान एक ही पक्ष के लोग नमाज पढ़ रहे थे, जिसे लेकर दोनों पक्षों मेंगरमा-गरमी हो गई और नौबत फायरिंग तक पहुंच गई.

इसे भी पढ़ें-रामपुर: तीन नए कोरोना पॉजिटिव मिले, संख्या बढ़कर 24 हुई

दो पक्षों के विवाद में एक व्यक्ति को गोली का छर्रा लगा है, जिसे अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया गया है. मामले में लॉकडाउन का भी उल्लघंन होने के चलते एफआईआर दर्ज की गई है.
-ब्रह्मपाल सिंह, क्षेत्राधिकारी

Last Updated : May 2, 2020, 3:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details