उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रामपुर: केमिकल गोदाम में लगी आग, फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर

आग
केमिकल गोदाम में लगी आग.

By

Published : Jun 28, 2020, 9:51 PM IST

Updated : Jun 28, 2020, 11:31 PM IST

21:38 June 28

उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले में रविवार देर शाम एक केमिकल गोदाम में अचानक से आग लग गई. आग की लपटें इतनी तेज थीं कि आग आस-पास के घरों और दुकानों तक पहुंच गई. आस-पास के कई घरों को भी खाली करा लिया गया. सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग पर काबू पाने में लगी है. घटना जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र की है.

केमिकल गोदाम में लगी आग.

रामपुर: जिले के कोतवाली क्षेत्र के तिलक कॉलोनी में रविवार देश शाम एक केमिकल गोदाम में भीषण आग गई. आग की लपटें इतनी तेज थीं कि आग आस-पास के कई घरों और दुकानों तक जा पहुंची. आग लगने से पूरे मोहल्ले में अफरातफरी मच गई और लोग अपने घरों से निकल कर बाहर की ओर जाने लगे. आग फैलने की संभावना को देखते हुए आस-पास के कई घरों को भी खाली करा लिया गया.  

सूचना पर फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं और आग पर काबू पाने की कोशिश करने लगीं. हालांकि अभी भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका है. हादसे में किसी के भी हताहत होने की अभी पुष्टि नहीं हुई है. अभी केवल मामूली नुकसान बताया जा रहा है. केमिकल हसनैन अली, अकरम अली और गुड्डू नामक व्यक्ति का बताया जा रहा है.

वहीं उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप अग्रवाल सोनी ने बताया यह मेंथा में इस्तेमाल होने वाला केमिकल है, जिसकी वजह से आग पर काबू नहीं पाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि यह बहुत ही खतरनाक केमिकल है. अभी भी फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग पर काबू पाने में लगी हैं. 

अक्टूबर 2019 में पटाखे से ट्रांसपोर्ट एजेंसी में भीषण आग लग गई थी. आग बुझाने के लिए मुरादाबाद से भी दमकल की गाड़ियां मंगाई गईं थी. रामपुर और मुरादाबाद के पांच दमकल कई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाए थे. आग लगने से आस-पास के लोग भी घरों से बाहर आ गए थे.

Last Updated : Jun 28, 2020, 11:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details