उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रामपुर: पांच दुकानों में लगी आग, लाखों का नुकसान

यूपी के रामपुर में पांच दुकानों में आग लगने से लाखों रुपये का नुकसान बताया जा रहा है. दमकल की गाड़ियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है. घटना सुबह साढ़े तीन बजे के आसपास की है.

आग से लाखों का नुकसान.

By

Published : Nov 10, 2019, 11:24 AM IST

रामपुर: जिले की कोतवाली स्वार क्षेत्र में पांच दुकानों में भीषण आग लग गई. आग बुझाने के चक्कर में दुकान मालिक के भाई के हाथ झुलस गए. उसको गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आग इतनी भयानक थी कि आसपास के लोग अपना घर छोड़कर बाहर भाग निकले. काफी मशक्कत के बाद सूचना पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया. आग लगने से लाखों रुपये का नुकसान बताया जा रहा है.

आग से लाखों का नुकसान.

मामला स्वार थाना क्षेत्र के चौकी मसवासी का है. जहां फारुक पुत्र सफी अहमद की 5 दुकानों सहित गोदाम जलकर राख हो गया. आग लगने से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में फायर बिग्रेड की तीन गाड़ियां घटनास्थल पहुंची और आग पर काबू पाया.

पढ़ें-रामपुर: अलग-अलग थाना क्षेत्रों में गंभीर हालत में मिले तीन बच्चे, मेला दिखाने ले गया था रिश्तेदार

घटनास्थल पर एसडीएम राकेश कुमार, सीओ विद्या किशोर कोतवाली प्रभारी सहित भारी पुलिस मौक पर पहुंचा. आग बुझाते समय दुकान मालिक के भाई इदरीश के दोनों हाथ जलने से उसको अस्पताल रेफर किया गया. वहीं 5 दुकानों सहित गोदाम में आग लगने से लाखों रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है.

दुकानों में आग लगी थी. गोदाम में माल था, यह परचून की दुकान है. इसके ऊपर परिवार रहता है. अभी तक शॉर्ट सर्किट से आग लगने का मामला सामने आया है.
-विद्या किशोर शर्मा, सीओ

ABOUT THE AUTHOR

...view details