उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रामपुर: आजम खान और उनके बेटे की बढ़ी मुसीबत, एक और एफआईआर दर्ज

यूपी के रामपुर के सांसद आजम खान विधायक बेटे के खिलाफ दो पैन कार्ड रखने और इस्तेमाल करने के मामले में मुकदमा दर्ज हुआ है. विधायक बेटे अब्दुल्लाह आजम खान के साथ आजम खान पर भी थाना सिविल लाइन रामपुर में मुकदमा दर्ज हुआ है.

etv bharat
आजम खान और बेटे पर एफआईआर दर्ज

By

Published : Dec 7, 2019, 2:34 AM IST

रामपुर:सपा सांसद आजम खान के विधायक बेटे अब्दुल्लाह आजम पर एक और मुकदमा दर्ज हुआ है. मामला रामपुर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है. यहां भाजपा नेता आकाश सक्सेना उर्फ हनी ने कूटरचित दस्तावेज तैयार कर अब्दुल्लाह आजम खान के दो पैन कार्ड बनवाकर अनुचित लाभ लेने का मुकदमा दर्ज कराया है.

आजम खान और बेटे पर एफआईआर दर्ज

अब्दुल्लाह आजम का एक पैनकार्ड नंबर DFOPK6164K एसबीआई के बैंक एकउंट में लगा है. वहीं उनका दूसरा पैनकार्ड नंबर DWAPK7513R है. इस मामले में पुलिस ने आईपीसी की धारा 420, 467, 468, 471, 120-B के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है.

भाजपा नेता की तहरीर पर दर्ज हुआ मुकदमा

इस संबंध में सहायक पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता ने बताया आकाश सक्सेना ने एक तहरीर दी है. इसमें बताया गया है कि अब्दुल्ला आजम ने दो पैन कार्ड बनवाए हैं. इस तहरीर पर थाना सिविल लाइन में मुकदमा दर्ज किया गया है. धारा 420 467 468 471 और 120 बी में मुकदमा दर्ज किया गया है. विवेचना के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया यह मुकदमा अब्दुल्लाह आजम खान और आजम खान पर दर्ज किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details