रामपुर:सपा सांसद आजम खान और पूर्व सीओ सिटी आले हसन खां के खिलाफ जमीन कब्जा करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है. बता दें कि आजम खान पर किसानों की जमीन पर जबरदस्ती कब्जा करने का आरोप है. किसानों की शिकायत पर इसकी जांच की गई थी. जांच रिपोर्ट आने के बाद राजस्व निरीक्षक मनोज कुमार ने दोनों के खिलाफ अजीम नगर थाने में धारा 342, 44, 506 और 384 में मुकदमा दर्ज कराया है.
जानें क्या है मामला-
- रामपुर से सपा सांसद आजम खान और पूर्व सीओ सिटी आले हसन खां पर किसानों की जमीन पर कब्जा करने का आरोप है.
- किसानों के आरोप पर जिला प्रशासन ने इसकी जांच कराई.
- जांच रिपोर्ट आने के बाद राजस्व निरीक्षक मनोज कुमार ने आजम खान और आले हसन खां पर मुकदमा दर्ज कराया है.
- किसानों का कहना है कि न तो वह अपनी जमीन पर जा सकते हैं और न ही उस पर खेती कर सकते हैं.
- किसानों की शिकायत थी कि पूर्व में यहां सीओ सिटी रहे आले हसन खां किसानों पर काफी अत्याचार किया.
- बहुत से किसानों पर गांजा तस्करी का फर्जी आरोप लगाकर जेल में बंद कर दिया.
- आले हसन खां अब रिटायर हो चुके हैं, लेकिन अब भी वह किसानों को धमका रहे हैं कि अपनी जमीन बेंच दो.
- किसानों की जमीन जौहर यूनिवर्सिटी के कब्जे में हैं, इस वहज से वह वहां पर नहीं जा पाते हैं और न ही खेती कर पाते हैं.