उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रामपुर: सांसद आजम खान समेत पूर्व सीओ पर FIR दर्ज, जमीन कब्जाने का लगा आरोप

उत्तर प्रदेश के रामपुर से सपा सांसद आजम खान और पूर्व सीओ सिटी आले हसन खां पर जमीन कब्जा करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है. बतादें कि आजम खान पर जौहर यूनिवर्सिटी के नाम पर किसानों की जमीन कब्जा करने का आरोप है.

सपा सांसद आजम खान.

By

Published : Jul 12, 2019, 6:14 PM IST

रामपुर:सपा सांसद आजम खान और पूर्व सीओ सिटी आले हसन खां के खिलाफ जमीन कब्जा करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है. बता दें कि आजम खान पर किसानों की जमीन पर जबरदस्ती कब्जा करने का आरोप है. किसानों की शिकायत पर इसकी जांच की गई थी. जांच रिपोर्ट आने के बाद राजस्व निरीक्षक मनोज कुमार ने दोनों के खिलाफ अजीम नगर थाने में धारा 342, 44, 506 और 384 में मुकदमा दर्ज कराया है.

जानकारी देते जिलाधिकारी.

जानें क्या है मामला-

  • रामपुर से सपा सांसद आजम खान और पूर्व सीओ सिटी आले हसन खां पर किसानों की जमीन पर कब्जा करने का आरोप है.
  • किसानों के आरोप पर जिला प्रशासन ने इसकी जांच कराई.
  • जांच रिपोर्ट आने के बाद राजस्व निरीक्षक मनोज कुमार ने आजम खान और आले हसन खां पर मुकदमा दर्ज कराया है.
  • किसानों का कहना है कि न तो वह अपनी जमीन पर जा सकते हैं और न ही उस पर खेती कर सकते हैं.
  • किसानों की शिकायत थी कि पूर्व में यहां सीओ सिटी रहे आले हसन खां किसानों पर काफी अत्याचार किया.
  • बहुत से किसानों पर गांजा तस्करी का फर्जी आरोप लगाकर जेल में बंद कर दिया.
  • आले हसन खां अब रिटायर हो चुके हैं, लेकिन अब भी वह किसानों को धमका रहे हैं कि अपनी जमीन बेंच दो.
  • किसानों की जमीन जौहर यूनिवर्सिटी के कब्जे में हैं, इस वहज से वह वहां पर नहीं जा पाते हैं और न ही खेती कर पाते हैं.

क्या बोले जिलाधिकारी

इस संबंध में जिलाधिकारी आंजनेय कुमार सिंह ने बताया कि सींघनखेड़ा में आलिया गंज के करीब 26 किसान मेरे पास आए हुए थे. इससे पहले भी चुनाव के दौरान किसानों ने अपनी जमीन पर कब्जा होने की शिकायत की थी. जिलाधिकारी ने बताया कि उस दौरान मामले को जांच के लिए प्रेषित किया गया था. इसके बाद फिर कुछ दिनों पहले दोबारा आकर किसानों ने मुझे याद दिलाया जो उन्होंने शिकायत की थी, उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है. जिलाधिकारी ने बताया कि तत्काल मामले को एसडीम को सौंपकर अग्रिम कार्रवाई के लिए प्रेषित किया गया.

जिलाधिकारी ने बताया कि इससे पहले किसानों ने गाटा संख्या नहीं दी थी, जिसके चलते जांच में दिक्कत आ रही थी. इस बार उन्होंने गाटा संख्या के साथ शिकायत दी है, जिसे खतौनी से चेक कराया गया और यह पाया गया कि यह जमीन उन्हीं के नाम पर है और उस जमीन की लोकेशन जौहर यूनिवर्सिटी के अंदर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details