उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गाजीपुर बॉर्डर पर आत्महत्या करने वाले किसान का रामपुर में अंतिम संस्कार - प्रदर्शन कर रहे किसान

रामपुर निवासी किसान कश्मीर सिंह ने शनिवार को गाजीपुर बॉर्डर पर आत्महत्या कर ली थी. रविवार को उनके पैतृक गांव में कश्मीर सिंह का अंतिम संस्कार किया गया.

अन्तिमसंस्कार में उमड़ा जनसेलाब
अन्तिमसंस्कार में उमड़ा जनसेलाब

By

Published : Jan 3, 2021, 5:24 PM IST

रामपुर: गाजीपुर बॉर्डर पर आत्महत्या करने वाले किसान कश्मीर सिंह का रविवार को उनके पैतृक गांव रामपुर में अंतिम संस्कार कर दिया गया. इस दौरान पड़ोसी राज्य उत्तराखंड से भी बहुत से लोग पहुंचे थे. बिलासपुर के पसियापुरा गांव में किसान का अंतिम संस्कार किया गया.

शनिवार को किया था सुसाइड.


सुसाइड नोट छोड़ा था
जनपद रामपुर की तहसील बिलासपुर के पसियापुरा गांव निवासी 80 वर्षीय कश्मीर सिंह कई दिनों से गाजीपुर बॉर्डर पर चल रहे कृषि कानून विरोधी प्रदर्शन में शामिल थे. उन्होंने सरकार से नाराज होकर सुसाइड कर लिया. इससे पहले उन्होंने सुसाइड नोट भी लिखा था. रविवार को पूरे सम्मान के साथ रामपुर में उनका अंतिम संस्कार किया गया. इस दौरान जिले के तमाम आलाधिकारी और आस-पास के लोग मौजूद थे.

अंतिम संस्कार में पहुंचे कई लोग.

बेटे ने की ये मांग
मृतक किसान कश्मीर सिंह के बेटे लाडी सिंह ने कहा कि सरकार को कृषि कानून वापस लेना चाहिए. सरकार गलत कर रही है. उन्होंने कहा कि उनके पिता 20-25 दिन से दिल्ली में विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. सरकार ने अभी किसी भी तरह की मदद का ऐलान नहीं किया है.

किसानों में आक्रोश
किसान अवतार सिंह ने कहा कि कश्मीर सिंह की मौत से लोगों में आक्रोश है. उनकी केंद्र सरकार से मांग है कि कृषि कानून को वापस लिया जाए. 4 तारीख की बैठक में किसानों की मांगें मानकर केंद्र सरकार किसानों को तोहफा दे, ताकि किसानों की खुदकुशी पर विराम लग सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details