उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रामपुर: जौहर यूनिवर्सिटी पर कांग्रेसियों और किसानों का विरोध प्रदर्शन - उत्तर प्रदेश समाचार

उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले में जौहर यूनिवर्सिटी द्वारा किसानों की जमीन कब्जाने के मामले पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं और किसानों ने विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान सपा और किसान पक्ष के लोग आमने-सामने आ गए.

रामपुर.

By

Published : Jul 14, 2019, 10:37 AM IST

रामपुर:सपा के कद्दावर नेता आजम खान और उनकी मौलाना मोहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी हमेशा विवादों में घिरी रहती है. ताजा मामला आलिया गंज गांव के किसानों की जमीन का है. आलिया गंज गांव के किसानों का आरोप है कि उनकी जमीनों को आजम खान ने जबरदस्ती कब्जा कर लिया है और उस पर बाउंड्री वाल बना दी है. इस मामले पर अभी 2 दिन पहले आजम खान और उनके करीबी रिटायर सीओ आले हसन खां के खिलाफ थाना अजीम नगर में मामला दर्ज किया गया है. शनिवार को किसान जौहर यूनिवर्सिटी गेट पर पहुंचे और धरना प्रदर्शन किया.

जानकारी देते उपजिलाधिकारी प्रेम प्रकाश तिवारी.


क्या है पूरा मामला

  • रामपुर के थाना अजीम नगर के आलिया गंज गांव में सपा नेता आजम खान की मौलाना मोहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी है.
  • शनिवार को आलिया गंज गांव के लोगों ने अपनी जमीन वापस लेने के लिए विरोध प्रदर्शन किया.
  • पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष हाफिज अब्दुल सलाम और कांग्रेस नेता फैसल लाला, मतिउर्रहमान समेत कई नेता आलिया गंज पहुंचे और किसानों के साथ धरने पर बैठ गए.
  • सभी जौहर यूनिवर्सिटी के गेट पहुंचे और आजम खान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
  • यूनिवर्सिटी के गेट पर पहले से ही सपा के लोग काफी तादाद में खड़े थे और साथ में आजम खान के बेटे और विधायक अब्दुल्लाह आजम भी थे.
  • इसके बाद दोनों पक्ष के लोग आमने-सामने आ गए और एक दूसरे खिलाफ नारेबाजी करने लगे.
  • इस दौरान पुलिस ने दोनों पक्षों को सुरक्षा घेरे में ले लिया और शांत कराया.


आज कुछ किसानों ने ज्ञापन दिया है और उनकी कुछ जमीन आजम खान की जौहर यूनिवर्सिटी के अंदर है. उसके संबंध में जांच की जा रही है और एफआईआर भी दर्ज की गई है. इन लोगों ने आज धरना दिया था और उनकी मांग थी कि उनकी जमीन वापस दिलाई जाए. किसानों का ज्ञापन ले लिया गया है और कार्रवाई की जाएगी. जोहर यूनिवर्सिटी में लगभग 32 किसानों की जमीन है जो यूनिवर्सिटी के अंदर है.
प्रेम प्रकाश तिवारी, उपजिलाधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details