उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रामपुर: सीएमओ ने मारा छापा, फर्जी अस्पताल सीज - यूपी न्यूज

रामपुर में फर्जी अस्पतालों को स्वास्थ्य विभाग का कोई डर नहीं है. जिले में कई ऐसे अस्पताल हैं जो कागज पूरे न होने के बाद भी धड़ल्ले से चल रहे हैं. स्वास्थ विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए आला हजरत अस्पताल को सीज कर दिया है.

सीएमओ ने फर्जी अस्पताल को किया सीज

By

Published : Mar 7, 2019, 9:12 AM IST

रामपुर: जिले में फर्जी अस्पतालों की भरमार है. यह सारे अस्पताल स्वास्थ्य विभाग की नाक के नीचे खुलेआम चल रहे हैं. इन फर्जी अस्पतालों ने कई जच्चा-बच्चा की जान ले ली है. उसके बावजूद भी स्वास्थ्य विभाग की नींद नहीं खुल रही है. सीएमओ ने आला हजरत अस्पताल पर छापा मारा और उसके दस्तावेज सही नहीं होने पर सीज कर दिया.

सीएमओ ने फर्जी अस्पताल को किया सीज.

जिले के हजरतपुर में बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने आला हजरत अस्पताल में छापा मारा. दस्तावेज सही नहीं मिलने के कारण अस्पताल को सीज कर दिया गया.इस कार्रवाई में सीएमओ सुबोध कुमार और नोडल अधिकारी भी मौजूद रहे.

वहीं इस मामले में सीएमओ सुबोध कुमार ने बताया कि यह अस्पताल नियम विरुद्ध चल रहा था, इसलिए इसको सीज़ कर दिया गया है. इसकी एफसीआर कराई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details