उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रामपुर में 8 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से हड़कंप - lockdown

उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले में 8 कोरोना पॉजिटिव मरीजों के मिलने से हड़कंप मच गया. जिले में अब मरीजों की संख्य बढ़कर 10 हो गई है. सभी की जांच की जा रही है साथ ही डॉक्टरों की टीम उनके परीक्षण में लगी है.

etv bharat
कोरोना वायरस पॉजिटिव आठ मरीज पाए गये.

By

Published : Apr 19, 2020, 1:39 PM IST

रामपुर:जिले में 8 और कोरोना पॉजिटिव मरीजों के मिलने से मचा हड़कंप गया है. इससे पहले यहां 6 कोरोना संदिग्ध मरीज मिले थे, जिनकी जांच कराई गई जिसमें 4 लोगों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई थी. अब जिले में कुल 10 कोरोना पॉजिटिव मामले हैं, जिनकी जांच की जा रही है साथ ही डॉक्टरों की टीम इनका परीक्षण भी कर रही है. वहीं सरकारी मशीनरी भी इस महामारी को रोकने के लिए दिन-रात मेहनत कर रही हैं.

कोरोना वायरस पॉजिटिव आठ मरीज पाए गये.

कोरोना के 8 नए मामले आए सामने
शनिवार रात कोरोना के 8 नए मामले सामने आए हैं इसमें 6 लोग टांडा में क्वारंटाइन गए थे. यह सभी लोग मुरादाबाद की जमात में शामिल हुए थे और 2 लोग शहर के हैं एक बिहार का रहने वाला है और एक यही लोकल का है. इससे पहले जो 6 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. उनकी दोबारा जांच कराई गई तो उसमें 4 लोगों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है बाकी दो लोग कोरोना पॉजिटिव मरीज है. अब जिले में टोटल 10 लोग कोरोना पॉजिटिव मरीज हैं.

यह दिल्ली मरकज वाले जमाती नहीं है. इन्हें सस्पेक्ट किया जा रहा है कि यह लोग मुरादाबाद की जमात में गए थे यह लोग अमरोहा के रहने वाले हैं. वहीं मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कोटा से आए हुए 12 बच्चों के बारे में बताया कि उन 12 बच्चों को हमने होम क्वारंटाइन किया है.
सुबोध कुमार शर्मा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details