रामपुर: भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दुष्यंत गौतम ने प्रेस वार्ता के दौरान सपा नेता आजम खान पर निशाना साधा है. आजम खान ने जयाप्रदा पर जो अभद्र और विवादित बयान दिया था, उससे भाजपा में काफी उबाल है जिसके चलते सभी उनके इस आपत्तिजनक बयान की निंदा कर रहे हैं.
रामपुर की जनता आजम खान को सबक सिखाने को तैयार: दुष्यंत गौतम - दुष्यंत गौतम
भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दुष्यंत गौतम ने आजम खान के जयाप्रदा पर दिए गए बयान की कड़ी निंदा की है. उन्होंने कहा कि रामपुर की जनता ने आजम खान को सबक सिखाने का मन बना लिया है. वहीं उन्होंने कहा कि मोदी को हटाने के लिए महागठबंधन किया गया है.
इस दौरान दुष्यंत गौतम ने कहा कि रामपुर की जनता ने आजम खान को सबक सिखाने का मन बना लिया है, ताकि आने वाले समय में किसी भी महिला और मां-बेटी पर कोई अभद्र टिप्पणी न कर सके. इस बीच विपक्ष के इस बयान कि 'सपा-बसपा और राष्ट्रीय लोकदल के गठबंधन को भाजपा महामिलावटी गठबंधन बताती है, लेकिन भाजपा खुद 30 से ज्यादा छोटे बड़े दलों से गठबंधन किए हुए है', इस पर उन्होंने कहा कि महागठबंधन मोदी को हटाने के लिए किया गया है.
मायावती के दिए गए बयान कि निर्वाचन आयोग योगी पर मेहरबान है, इस पर दुष्यंत गौतम ने कहा कि संवैधानिक संस्थाएं अपना काम कर रही हैं. जब आदमी की जमीन खिसकती है तो वह माहौल को खराब करने का काम करता है.