रामपुरः जिला अस्पताल रामपुर में नशा करने वालों के लिए अलग व्यवस्था की गई है. अस्पताल में नशा मुक्ति के लिए एक अलग वार्ड बनाया गया है. जहां नशा करने वालों का इलाज किया जाएगा. रामपुर के जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मादड़ ने 26 जुलाई को जिला अस्पताल में नशा मुक्ति केंद्र का उद्दघाटन किया. उन्होंने कहा कि नशा छुड़ाने के लिए हर तरह का प्रयास किया जाएगा.
यूनाइटेड विकास समिति के अध्यक्ष फरहा इकराम को जिला अस्पताल के नशा मुक्ति केंद्र की जिम्मेदारी सौंपी गई है. ईटीवी से बात करते हुए फरहा इकराम ने बताया कि समाजसेवा के नाम पर नशा मुक्ति केंद्र खोलने वाले लोग मोटी कमाई कर रहे हैं. इलाज के नाम पर नशा मुक्ति केंद्रों पर पैसे वसूले जा रहे हैं. ऐसे में रामपुर के जिला अधिकारी द्वारा जिला अस्पताल में एक अलग से 10 बेड़ वाला वार्ड तैयार किया गया है. जहां नशेड़ियों का मुफ्त में इलाज किया जाएगा. अस्पताल में खोले गए नशा मुक्ति केंद्र का समय सुबह 8 बजे से लेकर दोपहर 2 बजे तक रहेगा. इस समय अस्पताल में आने नशा करने वालों का इलाज किया जाएगा.
फरहा इकराम ने कहा कि रामपुर में नशा करने वाले लोग नशे की हालत में सड़कों पर मारपीट करते हैं. दुकानों में नशे के लिए चोरी करते हैं. पुलिस ऐसे नशेड़ियों को गिरफ्तार कर जेल भेज देती है. लेकिन अब नशेड़ियों की लत को छुड़ाकर उन्हें दोबार से अच्छा इंसान बनाने की कोशिश की जाएगी. फरहा इकराम ने बताया कि रविवार को थाना गंज में एक नशेड़ी युवक को पुलिस ने पकड़ा था. इस मामले में उन्हें थाने पर बुलाया गया था. जहां से युवक को जिला अस्पताल के नशा मुक्ति केंद्र में भेज दिया गया. अस्पताल के नशा मुक्ति वार्ड में में नशेड़ी युवक की काऊंसलिंग की जाएगी. जहां उसका उपचार किया जाएगा.