उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

डीएम और एसपी ने किया जेल निरीक्षण...बैरक के अंदर मिली तंबाकू व सिगरेट - डीएम ने रामपुर जिला जेल का निरीक्षण किया

डीएम व एसपी ने किया रामपुर जिला जेल का औचक निरीक्षण. निरीक्षण के समय जिलाधिकारी को बैरक के अंदर तंबाकू व सिगरेट मिली.

डीएम और एसपी ने किया जेल निरीक्षण
डीएम और एसपी ने किया जेल निरीक्षण

By

Published : Nov 23, 2021, 8:05 PM IST

रामपुर :जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ व एसपी अंकित मित्तल ने मंगलवार को रामपुर जिला जेल का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी को जेल के बैरकों में तंबाकू और सिगरेट पड़े मिले.

जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान बंदियों के बैरक की तलाशी ली. जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार मादड़ ने बताया कि आज उन्होंने पुलिस अधीक्षक के साथ जिला कारागार का औचक निरीक्षण किया. उन्होंने बताया कि गृह विभाग का आदेश है कि समय-समय पर जेल का निरीक्षण किया जाए. शासन के आदेशानुसार, जेल में कई बैरकों का निरीक्षण किया है.

निरीक्षण के समय कुछ जगह तंबाकू और सिगरेट मिली है. इस बात को रिपोर्ट में लिखा जाएगा. पहले भी जेल प्रशासन को चेताया गया है कि कोई भी अवैध सामग्री जेल के अंदर ना पहुंच पाए. जो लोग बंदियों से मिलने आते हैं, उनके साथ लाए गए सभी सामान की प्रॉपर जांच की जाए. जांच के बाद ही किसी को अंदर जाने दिया जाए.

इसे पढ़ें- अभिनेत्री कंगना रनौत पर देशद्रोह का आरोप, 25 नवंबर को कोर्ट में होगी सुनवाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details