रामपुर: बसपा के पूर्व संस्थापक सदस्य दीनानाथ भास्कर ने बसपा सुप्रीमो मायावती का विरोध जताते हुए कहा कि मायावती वंशवाद को बढ़ावा दे रही हैं. उनका कहना है कि मायावती वंशवाद लाकर अपने भतीजे आनंद को पार्टी में प्रमुख जगह देकर बीच में बैठा दिया है. समाजवादी पार्टी में जिस तरह से एक ही परिवार की पार्टी बन चुकी है, उसी तरह अब बसपा भी उसी राह पर चल रही है.
रामपुर: मायावती वंशवाद को दे रही हैं बढ़ावा- दीनानाथ भास्कर
जनपद में बहुजन समाजवादी पार्टी के पूर्व संस्थापक सदस्य दीनानाथ भास्कर ने मायावती पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मायावती का मैनपुरी जाकर मुलायम सिंह यादव के लिए वोट मांगना बसपा की उस गिरावट को दर्शाता है, जिसमें वंशवाद पनप चुका है.
बसपा में पनप रहा है वंशवाद- दीनानाथ भास्कर
कांशीराम ने जाने किन कारणों से सुश्री मायावती को बसपा का प्रमुख बनाया जबकि बसपा इसी शर्त पर बनाई गई थी कि यहां वंशवाद या किसी एक व्यक्ति का फैसला किसी के ऊपर नहीं थोपा जाएगा. मायावती ने यह बताने का काम किया है कि उनके बाद आनंद ही बसपा के मुखिया बनेंगे.
-दीनानाथ भास्कर, संस्थापक सदस्य, बसपा