उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रामपुर में डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने विपक्ष पर बोला हमला, कहा-2024 में तीसरी बार पीएम बनेंगे नरेंद्र मोदी

रामपुर में डिप्टी सीएम केशव मौर्य (Deputy CM Keshav Maurya) ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला. उन्होंने दावा किया कि 2024 में केंद्र में फिर से बीजेपी की सरकार बनेगी. नरेद्र मोदी (Narendra Modi) तीसरी बार पीएम (PM) बनेंगे.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 1, 2023, 1:23 PM IST

डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने ये कहा.

रामपुरः उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Deputy CM Keshav Maurya) शनिवार को रामपुर पहुंचे. रामपुर पहुंचकर सबसे पहले उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय में पदाधकारियों से मुलाकात की. उपमुख्यमंत्री ने पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं संग 2024 के लोकसभा चुनाव (Lok Sabha elections 2024) को लेकर चर्चा की. इसके बाद उप मुख्यमंत्री का काफिला विकास भवन की ओर रवाना हुआ, जहां पर विकास कार्यों को लेकर उपमुख्यमंत्री ने अधिकारियों संग बैठक की. इस मौके पर डिप्टी सीएम ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला. साथ ही 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा की बड़ी जीत का दावा भी किया.


केशव मौर्य ने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में रामपुर सहित सभी 80 सीटे जीतकर मोदीजी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाएंगे. अखिलेश यादव जी फ्रस्ट्रेशन में है. मुख्यमंत्री पद से उनको जनता ने दो बार हटा दिया. 2017 में हटाए गए, 2022 में हटाए गए. 2047 तक समाजवादी पार्टी का उत्तर प्रदेश की राजनीति में सत्ता में कोई भविष्य नहीं है.


उपमुख्यमंत्री ने कहा कि सबसे पहले मुझे पार्टी कार्यालय में जाने का मौका मिला जहां पर मैंने जन प्रतिनिधियों और जनता से बात की. डबल इंजन की सरकार केंद्र में मोदी जी और प्रदेश में योगी जी नेतृत्व में गरीबों के हित में काम कर रही है. किसानो के लिए व महिला सशक्तिकरण के लिए काम किया जा रहे हैं.

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के दिए गए बयान कि बनारस में 25000 अवैध निर्माण है जिन पर भारतीय जनता पार्टी का संरक्षण है, उसको हटाने के लिए भाजपा के बुलडोजर में तेल नहीं है. इस सवाल पर उपमुख्यमंत्री ने कहा कि अखिलेश यादव जी फ्रस्ट्रेशन में हैं. मुख्यमंत्री पद से उनको जनता ने दो बार हटा दिया, 2017 में हटाया, 2022 में हटाए गए. 2047 तक समाजवादी पार्टी का उत्तर प्रदेश की राजनीति में सत्ता में कोई भविष्य नहीं है.

वही सवाल किया गया कि अखिलेश यादव ने जौहर यूनिवर्सिटी के लिए 20 लाख का चंदा दिया. इस पर उपमुख्यमंत्री ने कहा कि जांच चल रही है. सरकारी खजाने में जो पैसा होता है वह विकास के लिए होता है, अगर उसका दुरुपयोग होगा तो उसकी जांच होगी, जो दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई होगी. जब थोड़ा सा हाथ डालने से इतने बड़े-बड़े भ्रष्टाचार सामने आ रहे हैं तो जब पूरी जांच होगी तो जांच की आंच कहां तक जाएगी.

वही राष्ट्रीय जनता दल के नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी ने महिला आरक्षण बिल पर कटाक्ष किया उनके इस सवाल पर उपमुख्यमंत्री ने कहा उनकी भाषा में मैं उनको जवाब नहीं दे सकता. यह देश महिला सशक्तिकरण की ओर आगे बढ़ चुका है. अगर हमारे देश की सीमाओं की रक्षा हमारी बहन कर रही है, अगर वे विधानसभा और लोकसभा में भी विधायक और सांसद बनकर बैठेंगी तो हमारा ये मानना है हमारा देश और तीव्र गति से आगे बढ़ेगा.

ये भी पढ़ेंः डिप्टी सीएम केशव मौर्य का बयान, I.N.D.I.A गठबंधन में 'एक अनार और सौ बीमार

ये भी पढ़ेंः '24 घंटे, 24 कैरेट, 24 की तैयारी है, एक अकेला मोदी ठगबंधन पर भारी है'

ABOUT THE AUTHOR

...view details