उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रामपुर में 12 साल के किशोर के शव मिलने से हड़कंप, परिवार ने कही ये बात - रामपुर में किशोर की हत्या

रामपुर में शुक्रवार को एक लापता किशोर का शव बरामद हुआ. किशोर के परिजनों ने किसी भी तरह के रंजिश से इंकार किया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

रामपुर में किशोर की हत्या
रामपुर में किशोर की हत्या

By

Published : Jun 24, 2023, 10:14 AM IST

रामपुरः जिले के अजीम नगर थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक किशोर का शव मिला. शव मिलने से आस-पास के इलाकों में सनसनी फैल गई. बताया जा रहा है, किशोर शुक्रवार दोपहर से लापता था. स्थानीय लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया. किशोर की हत्या से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. हालांकि, परिजन किसी भी तरह रंजिश या फिर किशोर की हत्या की बात से इंकार कर रहे हैं.

दरअसल, क्षेत्र के सिगन खेड़ा गांव के मजरा करामत नगर के स्थानीय निवासी जयपाल ने बताया कि उसे कुछ औरतों ने किशोर का शव मिलने की जानकारी दी. इसके बाद उसने गांव के प्रधान को फोन कर इस घटना के बारे में बताया. पुलिस को भी इसकी सूचना दी गई. सभी लोग मौके पर पहुंचे. इस दौरान किशोर की मां भी वहां पहुंची और कहा, 'ये तो मेरा बेटा जितेंद्र है.' जितेंद्र के पिता ओम सिंह ने बताया जितेंद्र (12) दोपहर 2:00 बजे से ही घर से लापता था. शाम 7:00 बजे के करीब उन्हें जितेंद्र के मौत की सूचना मिली.

ये भी पढ़ेंःचिकित्सक के गलत इंजेक्शन से गई मासूम बच्ची की जान, विभाग ने सील किया क्लीनिक

12 साल के किशोर जितेंद्र का शव मिलने की सूचना मिली थी. सूचना पर हम घटनास्थल पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. परिजनों ने कोई तहरीर नहीं दी है. हालांकि किशोर की मौत कैसे हुई यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद भी साफ हो सकेगा. फिलहाल पुलिस मामले में विधिक कार्रवाई कर रही है. - थाना प्रभारी,अजीम नगर थाना क्षेत्र

ये भी पढ़ेंःजिला कारागार में बंदियों की मौत, हत्या या आत्महत्या! ज्यूडिशियल इंक्वायरी से खुलेगा राज

ABOUT THE AUTHOR

...view details