जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार मांदड़ ने बताया. रामपुर: जनपद में अवैध खनन करने वालों के खिलाफ जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है. उप जिलाधिकारी ने राजस्व विभाग की टीम और पुलिस के साथ मिलकर 104 अवैध खनन में शामिल ट्रकों को पकड़ा है. जो चोरी छिपे अवैध तरीके से खनन में शामिल थे.
जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार मांदड़ ने बताया 1 से 31 अगस्त तक जनपद में अवैध खनन को लेकर एक विशेष अभियान जारी है. यहां उत्तराखंड से जो भी गाड़ियां आती हैं और रामपुर से भी जितनी गाड़ियां निकलती हैं. उसमें किसी भी प्रकार से ओवरलोडिंग ना हो. इसके लिए जिला प्रशासन लगातार प्रयत्नशील होकर चेकिंग कर रहा है. जिसमें रात्रि चेकिंग के दौरान पुलिस और राजस्व की टीमें शामिल हैं.
जिलाधिकारी ने बताया कि सूचना के आधार पर टांडा उपजिलाधिकारी अरुण कुमार के नेतृत्व में बुधवार की सुबह 8 बजे से रात 11 बजे तक राजस्व और पुलिस की टीम ने उत्तराखंड की 94 बिना रॉयल्टी की गाड़ियां और ओवरलोडेड गाड़ियों पर कार्रवाई की है. इस कार्रवाई में 104 ट्रक अवैध खनन और ओवर लोडिंग में पकड़े गए हैं. इस कार्रवाई में ट्रकों से 90 लाख रुपए से ऊपर का जुर्माना वसूला जाएगा. जिलाधिकारी ने कहा कि उनका प्रयास है कि लोग वैध कागजों पर ही अपना व्यापार करें. इस तरह से अगर वह ओवरलोडिंग में व्यापार करेंगे तो जिला प्रशासन द्वारा इसी तरह से कार्रवाई की जाएगी. जिलाधिकारी ने कहा, हर गाड़ी में ओवरलोडिंग नहीं होती है. इसकी मॉनीटरिंग करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा कैमरा लगाया गया है. लेकिन जिस गाड़ी में ओवरलोडिंग होती है. उस पर कार्रवाई की जाती है.
यह भी पढ़ें- कानपुर नगर निगम में हाउस टैक्स स्कैम करने वाला नायब मोहर्रिर बर्खास्त, अब इन अफसरों की बारी!
यह भी पढ़ें- पिता की पत्नी बनकर बेटी 10 साल से ले रही थी पेंशन, तलाक के बाद पति की शिकायत पर हुआ खुलासा