रामपुर:पूर्व राज्य मंत्री और कांग्रेस नेता नवाब काजिम अली खान उर्फ नवेद मियां ने भाजपा प्रत्याशी आकाश सक्सेना को अपना समर्थन दिया है. कांग्रेस पार्टी इस उपचुनाव से दूर है और इस उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी ने प्रत्याशी नहीं उतारने का निर्णय लिया है.
कांग्रेस नेता नावेद मियां (Congress leader Nawab Kazim Ali Khan in Rampur) ने कहा कि यह कांग्रेस पार्टी का समर्थन नहीं है. यह मेरा व्यक्तिगत समर्थन भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी आकाश सक्सेना को है. उन्होंने आजम खान पर कटाक्ष करते हुए कहा कि बाप नंबरी बेटा दस नंबरी है. क्योंकि, बाप ने भी फ्रॉड किया है और बेटे ने भी किया है. रामपुर विधानसभा उपचुनाव (Rampur assembly by election 2022) शुरू हो गया है और कांग्रेस पार्टी ने यह निर्णय लिया है कि वह किसी प्रत्याशी को नहीं उतारेगी. चुनावी मैदान में जो दो मुख्य पार्टी हैं. उनमें दो मुख्य प्रत्याशियों में से मेरा समर्थन बीजेपी के प्रत्याशी आकाश सक्सेना को है. मेरी राजनीति आजम खान के विरोध में ही हैं. क्योंकि, इस समय सिर्फ दो ही प्रत्याशी लड़ रहे हैं. लेकिन, यह कांग्रेस पार्टी का फैसला नहीं है.