उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

By

Published : Nov 19, 2022, 9:36 PM IST

Updated : Nov 19, 2022, 10:26 PM IST

ETV Bharat / state

रामपुर में कांग्रेस नेता नवाब काजिम का BJP प्रत्याशी को समर्थन

रामपुर में कांग्रेस नेता नवाब काजिम अली खान ने बीजेपी प्रत्याशी को समर्थन (Congress leader support to BJP candidate) किया और आजम खान पर कटाक्ष किया. उन्होंने कहा कि आजम खान ने फ्रॉड किया है.

etv bharat
etv bharat

रामपुर:पूर्व राज्य मंत्री और कांग्रेस नेता नवाब काजिम अली खान उर्फ नवेद मियां ने भाजपा प्रत्याशी आकाश सक्सेना को अपना समर्थन दिया है. कांग्रेस पार्टी इस उपचुनाव से दूर है और इस उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी ने प्रत्याशी नहीं उतारने का निर्णय लिया है.

कांग्रेस नेता नावेद मियां (Congress leader Nawab Kazim Ali Khan in Rampur) ने कहा कि यह कांग्रेस पार्टी का समर्थन नहीं है. यह मेरा व्यक्तिगत समर्थन भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी आकाश सक्सेना को है. उन्होंने आजम खान पर कटाक्ष करते हुए कहा कि बाप नंबरी बेटा दस नंबरी है. क्योंकि, बाप ने भी फ्रॉड किया है और बेटे ने भी किया है. रामपुर विधानसभा उपचुनाव (Rampur assembly by election 2022) शुरू हो गया है और कांग्रेस पार्टी ने यह निर्णय लिया है कि वह किसी प्रत्याशी को नहीं उतारेगी. चुनावी मैदान में जो दो मुख्य पार्टी हैं. उनमें दो मुख्य प्रत्याशियों में से मेरा समर्थन बीजेपी के प्रत्याशी आकाश सक्सेना को है. मेरी राजनीति आजम खान के विरोध में ही हैं. क्योंकि, इस समय सिर्फ दो ही प्रत्याशी लड़ रहे हैं. लेकिन, यह कांग्रेस पार्टी का फैसला नहीं है.

मीडिया से बात करते कांग्रेस नेता नवाब काजिम


पढ़ें-खतौली में मंत्री जितिन प्रसाद बोले, प्रदेश में योगी सरकार है, अब बाहुबलियों का जमाना खत्म

कांग्रेस नेता नावेद मियां (Congress leader Nawab Kazim) ने कहा कि यूपी में ही नहीं बल्कि पूरे हिंदुस्तान में रामपुर ने उदाहरण दिया है. एक आदमी जो दो दफा चुनाव लड़ता है, जो दो दफा लगातार जीता है. वह दोनों दफा डिसक्वालीफाई भी होता है. एक प्रदेश का मंत्री है, वह डिसक्वालीफाई होता है. उसका नाम वोटर लिस्ट से काटा जाता है. किस कारण क्योंकि, वह फ्रॉड करता है. रामपुर का उपचुनाव 5 दिसंबर को है. लेकिन, एक दो महीने में स्वार का भी उपचुनाव होगा.

पढ़ें-सपा मुखिया ने मांगे डिंपल यादव के लिए वोट, कहा- आपका एक वोट देगा नेता जी को श्रद्धांजलि

Last Updated : Nov 19, 2022, 10:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details