रामपुरः पूर्व केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज की मृत्यु से पूरा देश हिल गया है. भाजपा की महिला मोर्चा की महिलाओं ने सुषमा स्वराज को नमन कर श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान काफी महिलाओं ने सुषमा स्वराज की मौत से देश को नुकसान होने की बात कही.
रामपुर में पूर्व केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज को दी गई श्रद्धांजलि. सुषमा स्वराज को किया याद
- जिले में भाजपा की महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष नीलम गुप्ता ने सुषमा स्वराज की याद में शोकसभा आयोजित की.
- शोकसभा में कई और महिलाएं भी मौजूद थीं.
- महिलाओं ने उनको नमन कर श्रद्धांजलि अर्पित की.
- महिलाओं ने सुषमा स्वराज की मौत पर शोक व्यक्त किया.
- सुषमा स्वराज को याद किया और उनके आदर्शों पर चलने की बात कही.
पढ़े- फिर ट्रोलर्स के निशाने पर आईं नुसरत जहां, सुषमा स्वराज के निधन से जुड़ा है मामला
पढ़े- थाईलैंड में उत्तराखंड के शेफ वासु को सुषमा स्वराज ने किया था सम्मानित
सुषमा स्वराज की मृत्यु से देश को बहुत बड़ी क्षति हुई है. सुषमा जी ऐसी महिला थी जो हम सब महिलाओं के लिए प्रेरणास्रोत थीं. विदेशों में भी भारतीयों को अगर कोई परेशानी होती थी तो उसका भी समाधान तुरंत करती थीं.
-नीलम गुप्ता, जिलााध्यक्ष महिला मोर्चा
बता दें कि पूर्व विदेश मंत्री और बीजेपी की वरिष्ठ नेता सुषमा स्वराज का 6 अगस्त को देर रात दिल्ली के एम्स अस्पताल में निधन हो गया था. वह काफी दिनों से बीमार चल रही थीं और उनकी किडनी भी ट्रांसप्लांट की गई थी. स्वराज के निधन पर राजनीति से लेकर उद्योग जगत तक के लोगों ने शोक जताया और श्रद्धांजलि अर्पित की.