उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रामपुर में आजम खान पर बरसे सीएम योगी, कहा ऐसे लोगों के लिए किया एंटी रोमियो का गठन - एंटी रोमियो

तहसील मिलक में रविवार को आयोजित विजय संकल्प सभा को सीएम योगी ने संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि आजम खान जैसे के लिए एंटी रोमियो का गठन किया गया, ताकि ऐसे लोगों की बदजुबानी पर रोक लगाया जा सके.

रामपुर पहुंचे सीएम योगी.

By

Published : Apr 21, 2019, 5:10 PM IST

रामपुर:तहसील मिलक में रविवार को आयोजित विजय संकल्प सभा को सीएम योगी ने संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने भाजपा प्रत्याशी जयाप्रदा के लिए लोगों से वोट की अपील की. साथ ही उन्होंने सपा नेता आजम खान पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि आजम खान जैसे के लिए एंटी रोमियो का गठन किया गया.

रामपुर में चुनावी जनसभा को संबोधित करते सीएम योगी.

उन्होंने कहा कि पीएम मोदी और अमीत शाह ने उन्हें यूपी की जिम्मेदारी दी है. इसलिए उन्होंने सबसे पहला काम आजम खान जैसे लोगों पर लगाम लगाने के लिए एंटी रोमियो का गठन किया, ताकि ऐसे लोगों की बदजुबानी पर रोक लगाया जा सके.

साथ ही सीएम योगी ने कहा कि 2017 के विधानसभा चुनाव में वह बलदेव सिंह औलख के लिए एक सभा करने आ रहे थे. उस वक्त सपा की सरकार थी और उस समय उनके हेलीकॉप्टर को लैंड नहीं करने दिया गया था. तब उन्होंने टेलीफोन से जनता को संबोधित किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details