रामपुर: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 22 मार्च को एक दिन का जनता कर्फ्यू का पूरे देश में एलान किया था. खतरनाक कोरोना वायरस को लेकर यह जनता कर्फ्यू लगाया गया था, जिसमें जनता कर्फ्यू के साथ-साथ धारा 144 भी लागू थी. धारा 144 के उल्लंघन को लेकर एक युवक के खिलाफ शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है.
रामपुर: टिकटॉक वीडियो बनाना युवक को पड़ा महंगा, मुकदमा दर्ज
यूपी के रामपुर में धारा 144 का उल्लंघन करने पर पुलिस ने एक युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. आरोपी युवक सड़क पर पंजाबी सॉन्ग बजाते हुए अपनी कार को दौड़ा रहा था और टिकटॉक पर उसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. युवक की कार को सीज कर दिया गया है.
टिक टॉक वीडियो बनाने पर रामपुर में युवक के खिलाफ केस दर्ज.
ये भी पढ़ें:लॉकडाउन: रामपुर में दिहाड़ी मजदूरों के लिए रैन बसेरों में की गई व्यवस्था
इस वायरल टिकटॉक वीडियो को देखकर उप निरीक्षक राम लखन ने आरोपी साजिद के खिलाफ शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया. आरोपी अभी फ़रार है और उसकी तलाश की जा रही है. फिलहाल, पुलिस ने उसकी कार को सीज़ कर दिया है.