रामपुर:कुछ दिन पहले ही विष्णु शर्मा नाम के लेखपाल को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. उन पर भी सरकारी जमीन में हेरफेर करने का आरोप था. अब यह हेराफेरी का दूसरा मामला सामने आया है. इस मामले में थाना गंज में लेखपाल संघ के जिलाध्यक्ष महिपाल सागर सहित छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.
लेखपाल संघ के जिलाध्यक्ष समेत 6 लोगों पर धोखाधड़ी के मामले में मुकदमा दर्ज जानें क्या था पूरा मामला-
- रामपुर में हेराफेरी कर फर्जी तरह से जमीन कब्जाने का मामला सामने आया है
- पीड़ित ने लेखपाल संघ के जिलाध्यक्ष सहित छह लोगों पर केस दर्ज कराया है.
- लेखपाल महिपाल सिंह सागर सहित अन्य के खिलाफ गंज थाने में मामला दर्ज किया गया है.
- पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
मोहल्ला नवाबगेट निवासी नदीम खां के मुताबिक वह एक चिकन कॉर्नर के नाम से होटल चलाता हैं. वहां पर बाबर नाम के व्यक्ति का आना जाना था. उससे दोस्ती होने के बाद नदीम ने अपने मकान का सौदा कर दिया था. इसलिए दूसरे मकान की तलाश थी. तभी बाबर ने बजोडी टोला में ढाई सौ गज का एक मकान दिखाया मैंने मकान का सौदा 30 लाख रुपए में कर दिया. मकान का जब बैनामा कराया गया तो वह अपनी बहन की जगह किसी दूसरी औरत को लाकर मकान का फर्जी तरह से बैनामा कराया.
एक जमीन की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है जिसमें छह लोगों के खिलाफ थाना गंज में मामला दर्ज किया गया है. उनमें एक लेखपाल भी शामिल है. जांच की जा रही है विवेचना में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके हिसाब से आगे की कार्रवाई की जाएगी.
सत्यजीत गुप्ता, सहायक पुलिस अधीक्षक