रामपुर: सपा सांसद आजम खान के बेहद करीबी रहे पूर्व सीओ आले हसन सहित आठ लोगों पर थाना गंज में इदरीस नाम के व्यक्ति ने मुकदमा दर्ज कराया. इदरीस के मुताबिक 2016 में तत्कालीन सीओ ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसके मकान को ढहा दिया था. उस वक्त सपा सरकार थी और उनकी सुनने वाला कोई नहीं था. इस वजह से अब उन्होंने इस मामले पर 8 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
रामपुर: पूर्व सीओ आले हसन सहित 8 लोगों पर मुकदमा दर्ज
उत्तर प्रदेश के रामपुर में आजम खान के करीबी रहे पूर्व सीओ आले हसन सहित आठ लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है. मुकदमा दर्ज करने वाले इदरीस के मुताबिक 2016 में पूर्व सीओ ने साथियों संग मिलकर उसके मकान को ढहा दिया था.
रामपुर में पूर्व सीओ समेत 8 लोगों पर मुकदमा दर्ज
इसे भी पढ़े:-आजम खां और उनके बेटे अब्दुल्लाह आजम सहित 9 लोगों पर मुकदमा दर्ज
जानिए क्या है पूरा मामला-
- रामपुर की तहसील स्वार निवासी इदरीस ने आजम खान के करीबी सीओ अली हसन सहित आठ लोगों पर थाना गंज में मुकदमा दर्ज कराया है.
- इदरीस के मुताबिक उसने थोड़े थोड़े पैसे जमा करके एक 200 गज का प्लॉट डूंगरपुर में खरीदा था. इसके बाद उस पर अपना मकान बनाया था.
- साल 2016 में सीओ आले हसन अपने कई साथियों के साथ डूंगरपुर में पहुंचे और इदरीस के मकान को बुलडोजर से गिरा दिया.
- इदरीस ने बताया कि जब उसने इसका विरोध किया तो उसके परिवार को बुरी तरह मारा-पीटा गया.
- इदरीस का कहना है कि उस वक्त सपा सरकार थी और पीड़ित की सुनने वाला कोई नहीं था इसलिए अब पूर्व सीओ आले हसन सहित आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.
- इसमें पूर्व सीओ आले हसन, बरकत अली ठेकेदार, फिरोज खान दरोगा, परवेज आलम, इमरान खान, इकराम खान, सज्जाद खान, अब्दुल्लाह परवेज शमसी, सहित आठ लोगों पर मुकद्दमा दर्ज किया गया है.