रामपुर: कैबिनेट मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी अपने दो दिवसीय दौरे पर शनिवार को रामपुर पहुंचे. रामपुर पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. मुख्तार अब्बास नकबी चुनाव कार्यालय पहुंचे और कार्यकर्ताओं से चुनाव को लेकर चर्चा की. मुख्तार अब्बास नकवी हिजाब के विरोध में नजर आए. उन्होंने कहा कि हर स्कूल हर्ष के साथ संस्थान का अपना ड्रेस कोड होता है, उसको मानना होगा. कांग्रेस पार्टी के दफ्तर की खिड़की में टिकट लेने वालों से ज्यादा टिकट वापस करने वालों की भीड़ लगी हुई है.
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि 5 साल पहले जो सरकार थी, वह अपराधियों की हिफाजत वाली सरकार थी. आज अपराधियों को हिरासत में भेजने वाली सरकार है. पिछला चुनाव अखिलेश लड़े थे, जिसमें दो हंसों की जोड़ी लड़ी थी. आज उत्तर प्रदेश में कहते हैं कि दो हंसों की जोड़ी बिछड़ गई. अखिलेश और राहुल गांधी की जोड़ी कहां गयी. अब इस बार दो हंसों की जोड़ी अखिलेश और जयंत की है. वे चुनाव आने से पहले ही बिगड़ती साफ-साफ दिख रही है.कैबिनेट मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने हिजाब मामले को लेकर कहा- हर संस्था का अनुशासन होता है
कैबिनेट मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी अपने दो दिवसीय दौरे पर शनिवार को रामपुर पहुंचे. वो यहां हिजाब का विरोध करते नजर आए. उन्होंने कहा कि आप यह तय नहीं कर सकते कि हमारी जो मर्जी होगी, हम वही करेंगे.
इसे भी पढ़ेंःछत से गिरी फॉल सीलिंग...और बाल-बाल बचे मुख्तार अब्बास नकवी
हिजाब मामले पर कैबिनेट मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि आपको संविधानिक अधिकार है, तो दूसरे को भी संविधानिक अधिकार हैं. आप यह तय नहीं कर सकते कि हमारी जो मर्जी होगी हम वही करेंगे. सड़क पर आप बुर्का पहन कर घूमो, हिजाब पहनकर घूमो, घुंघट पहन कर घूमो. मैं कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी की तरह ये तो कहूंगा नहीं कि बिकनी पहनकर घूमो, लेकिन अगर आप किसी संस्था में जाएंगे, किसी स्कूल में जाएंगे तो उनका अपना ड्रेस कोड जो है वो मानना पड़ेगा. आपको अगर वह संस्था पसंद नहीं है तो, जहां आपकी पसंद का ड्रेस कोड चलता है, वहां जाइए.
नकवी ने कहा कि कांग्रेस की स्थिति तो यह हो गई है कि कांग्रेस पार्टी की ऑफिस की खिड़की में टिकट लेने वालों से ज्यादा टिकट वापस करने वालों की भीड़ लगी हुई है. कैबिनेट मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी शनिवार को 2 बजे रामपुर पहुंचे. नकवी रामपुर में 14 फरवरी को अपना मतदान करने के बाद दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप