रामपुर:भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह सोमवार को रामपुर पहुंचे, जहां अंबेडकर पार्क पर बीजेपी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. अपने संबोधन में प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि इस वक्त पूरा देश भाजपा का गढ़ है. बीजेपी सभी धर्मों को साथ लेकर चल रही है, जिससे साबित होता है कि भाजपा सभी धर्मों की पार्टी है.
दरअसल, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह ने जनपद पहुंच सबसे पहले पंडित दीनदयाल उपाध्याय (Pandit Deendayal Upadhyay) की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. उसके बाद अंबेडकर पार्क में अम्बेडकर जी की प्रतिमा पर माला अर्पण किया और सैनी शाक्य कुशवाहा समाज के एक कार्यक्रम को भी संबोधित किया. उसके बाद प्रदेश अध्यक्ष का काफिला अंबेडकर पार्क से सिविल लाइन क्षेत्र के सहकारी बैंक, माल गोदाम का चौराहा और फिर उसके सांवरिया होटल में पहुंचा, जहां पर बूथ अध्यक्षों के सम्मेलन को संबोधित किया.