रामपुरः जिले की नगर पालिका अध्यक्ष पद की भाजपा प्रत्याशी मसर्रत तनवीर अपने पति डॉक्टर तनवीर के साथ वार्ड नंबर 28 में प्रचार के लिए पहुंची. इस दौरान प्रत्याशी पति डॉक्टर तनवीर अहमद ने आजम खान को लेकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जनता को जज्बाती किया जा रहा है. जनता जज्बातों में न आए.
उन्होंने कहा कि पहले आजम खान कार्यकर्ताओं को अपशब्द कहते थे अब वह दूसरे अपशब्द का इस्तेमाल कर रहे हैं. हमारे यहां कार्यकर्ताओं को सम्मान मिलता है. हमारे कार्यकर्ता रात दिन भूखे प्यासे भी प्रचार में जुटे रहते हैं. इस वजह से उनको प्रत्याशी जैसा सम्मान मिलता है.
उन्होंने कहा कि इस बार का चुनाव दो-तीन मुद्दों को लेकर हो रहा है. पहला मुद्दा नगर पालिका से भ्रष्टाचार खत्म करना है. हमारी पार्टी का कहना है कि देश और प्रदेश को भ्रष्टाचार मुक्त बनाना है. हमारा कहना यह है कि नगर पालिका को भ्रष्टाचार मुक्त बनाना है. उन्होंने कहा कि जो फर्जी चेक से पेमेंट हुए और जो बैक डेट में पेमेंट किया गए हैं इनका जांच होनी चाहिए. नगर पालिका की एक करोड़ की मशीन गड्ढे में दबा दी गई. मशीन को जौहर यूनीवर्सिटी को दे दिया गया. उन्होंने कहा कि जनता जज्बातों में न आए. साथ ही उन्होंने कहा कि कई लोग यह भी कह रहे हैं कि डॉक्टर साहब ने धर्म परिवर्तन कर लिया है. उन्होंने कहा कि यह पूरी तरह से गलत है. हमारी पार्टी में कार्यकर्ताओं का सम्मान होता है.
ये भी पढ़ेंः रामपुर में आजम खान का नया बयान, बोले- मैं भिखारी हूं, कोई हाथ पर वोट रखता है कोई नोट