रामपुरः बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने थाने के सामने प्रतिबंधित पशुओं के अवशेष को लेकर जाम लगा दिया. उन्होंने पूरे हाईवे को जामकर विरोध प्रदर्शन किया. मौके पर जानकारी के बाद सीओ मिलक पहुंचे, लेकिन उनको भी कार्यकर्ताओं के गुस्से का सामना करना पड़ा. जिसके बाद तहरीर मिलने पर मिलक थाने में एफआईआर दर्ज किया गया. एफआईआर होने के बाद लोगों का हंगामा शांत हो गया.
प्रतिबंधित पशुओं के अवशेष मिलने से भड़का गुस्सा
रामपुर के कोतवाली मिलक में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता ने हंगामा किया. दरअसल प्रतिबंधित पशुओं के अवशेष मिले थे. जिससे ये लोग गुस्से में थे. उन्होंने कोतवाली के सामने हाईवे पर प्रतिबंधित पशुओं के सिर और अवशेष रखकर हाईवे जाम कर दिया. हाइवे के किनारे प्रतिबंधित पशुओं के अवशेष मिलने से हिन्दू संगठनों में काफी आक्रोश था. उन्होंने प्रतिबंधित पशुओं के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग की और साथ ही साथ पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े किए. इस दौरान सीओ मिलक श्रीकांत प्रजापति पुलिस दलबल के साथ पहुंचे और उन्होंने विरोध प्रदर्शन कर रहे बजरंग दल कार्यकर्ताओं को समझा-बुझाकर शांत किया और कार्रवाई का भी आश्वासन दिया. सीओ मिलक के आश्वासन के बाद बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता चले गए.