उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Azam Khan का परिवार सात घंटे अदालत में रहा, सपा नेता ने बेटे और पत्नी संग दर्ज कराए बयान - अब्दुल्ला आजम

रामपुर में सपा नेता आजम खान (Azam Khan) का परिवार दो मामलों में बयान दर्ज कराने के लिए कोर्ट में पेश हुआ. बयान दर्ज कराने की पूरी प्रक्रिया के तहत पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खान (Azam Khan) के साथ उनके बेटे अब्दुल्ला आजम (Abdulla Azam) और पत्नी तजीन फातमा (Tazin Fatma) को कोर्ट में सात घंटे तक रहना पड़ा.

रामपुर में आजम परिवार की आज कोर्ट में पेशी है.Etv Bharat
रामपुर में आजम परिवार की आज कोर्ट में पेशी है.Etv Bharat

By

Published : Mar 17, 2023, 1:27 PM IST

Updated : Mar 17, 2023, 10:54 PM IST

रामपुर में आजम परिवार की आज कोर्ट में पेशी है.

रामपुर: सपा नेता आजम खान से संबंधित दो मामलों में शुक्रवार को रामपुर की एमपी एमएलए कोर्ट में बयान दर्ज होने थे. इसके लिए आजम खान अपनी पत्नी ताजीन फातमा और बेटे अब्दुल्ला आजम के साथ कोर्ट में पेश हुए और बयान दर्ज कराए. आजम परिवार सुबह करीब 11:00 बजे कोर्ट में पेश हुआ. इसके बाद कोर्ट की प्रक्रिया प्रारंभ हुई और एक के बाद एक अब्दुल्ला आजम, आजम खान और ताजीन फातमा के बयान दर्ज किए गए. बयान दर्ज करने की इस प्रक्रिया में लगभग 7 घंटे का समय लगा. इसके बाद आजम परिवार वापस अपने घर चला गया.

दो जन्म प्रमाण पत्र मामले में अब्दुल्ला आजम समेत आजम खान और ताजीन फातमा आरोपी हैं. इसके अलावा दूसरा मामला थाना शहजाद नगर के धमोरा में भड़काऊ भाषण से संबंधित था. इसमें आजम खान पर भड़काऊ भाषण देने का आरोप था. इस मामले में आजम खान के 313 सीआरपीसी के तहत बयान दर्ज किए गए. फिलहाल दोनों मामलों में 313 सीआरपीसी के बयान दर्ज किए जा चुके हैं, जिसके बाद आजम खान ने सफाई साक्ष्य देने की बात कही. इसको लेकर एमपी एमएलए कोर्ट ने भड़काऊ भाषण मामले में सफाई साक्ष्य देने के लिए 23 मार्च और दो जन्म प्रमाण पत्र मामले में 24 मार्च की तारीख मुकर्रर कर दी है.

वही इस संबंध में अभियोजन अधिकारी अमरनाथ तिवारी ने बताया कि दोनों मामलों में 313 के बयान अंकित हुए हैं. तीनों अभियुक्त न्यायालय में 11 बजे के लगभग उपस्थित हो गए थे. उनके दोनों मामलों में बयान 313 का अंकित किया जा चुका है. उन्होंने अपने बयानों में सफाई साक्ष्य देने के लिए भी कहा है, जिसमें 2 जन्म प्रमाण पत्र के मामले में 24 मार्च की तिथि नियत की गई है, और भड़काऊ भाषण से संबंधित मामले में 23 मार्च की तारीख नियत की गई है.

यह भी पढ़ें :रामपुर कोर्ट ने आजम खान को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से बयान दर्ज कराने के दिया आदेश

Last Updated : Mar 17, 2023, 10:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details