उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रामपुर: नामांकन के बाद सपा नेता आजम खान ने प्रशासन को दी धमकी - uttar pradesh

सपा उम्मीदवार आजम खान और कांग्रेस के उम्मीदवार संजय कपूर ने आज लाव-लश्कर के साथ अपना-अपना नामांकन किया. इस नामांकन को लेकर रामपुर प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े बन्दोबस्त किए थे.

रामपुर : नामांकन के बाद सपा नेता आजम खान ने प्रशासन को दी धमकी

By

Published : Apr 2, 2019, 6:42 PM IST

रामपुर:सपा उम्मीदवार आजम खान और कांग्रेस के उम्मीदवार संजय कपूर ने आज लाव-लश्कर के साथ अपना-अपना नामांकन किया. इस नामांकन को लेकर रामपुर प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े बन्दोबस्त किए थे. साथ ही बैरिकेड भी बनवाये गये थे और मीडिया को नामांकन से 100 मीटर के दायरे में रखा था. इस दौरान सिर्फ प्रत्याशी और उसके प्रस्तावक को ही अंदर जाने की अनुमति थी.

रामपुर :नामांकन के बाद सपा नेता आजम खान ने प्रशासन को दी धमकी

नामांकन के बाद आजम खान ने मंगलवार को किले के मैदान में जमा हुए लोगों को स्पीच दी. इसके बाद सब लोग जुलूस की शक्ल में किले के मैदान से रामपुर की सड़कों पर होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे. यहां कलेक्ट्रेट के गेट पर आजम खान के प्रस्तावक को पुलिस ने रोक लिया. इसपरसपा कार्यकर्ताओं की पुलिस से काफी नोक झोंक हुई.

इसके बादअपर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार और कुंदरकी के सपा के विधायक फहीम के बीच भी काफीनोक-झोंक हुई.इतना ही नहीं,नामांकन करने के बाद सपा नेता आजम खान ने खुली हुई गाड़ी में बैठ कर प्रशासन को धमकी दे डाली और कहा किउंगली दिखाने का अधिकार प्रशासन को नहींहै.हमारे असले के लाइसेंस कैंसिल कर दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details