रामपुर: सपा सांसद आजम खां गुरुवार को एडीजे 6 कोर्ट में पेश हुए. जिसके बाद उनको सीतापुर जेल के लिए रवाना किया गया, लेकिन तभी आजम खां को बरेली जेल में रोका गया और वहां शिफ्ट किया गया. इस पर ईटीवी भारत ने सरकारी वकील दलविंदर सिंह से बात की.
जानिए क्या बोले सरकारी वकील दलविंदर सिंह
गुरुवार को आजम खां यहां कोर्ट में पेश हुए थे और 2 मामलों में उनसे दस्तखत करा कर उनको वापस भेज दिया गया. आगे जो भी होगा, वह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए किया जाएगा. वहीं जब ईटीवी भारत ने सरकारी वकील से सवाल किया गया अब सूचना मिली है कि उनको बरेली जेल में शिफ्ट किया गया है, इस पर सरकारी वकील ने कहा सूचना जो मिली है, उसके संबंध में जानकारी करने पर पता चला कि डीआईडी जेल द्वारा कोई आदेश पारित किया गया है.
आजम खां की 5, 6 और 7 तारीख में भी पेशी होनी है, साथ ही उन्होंने बताया कि उनकी सुविधा को देखते हुए उनको बरेली रोक लिया गया था क्योंकि अभी उनको वीसी वाला ऑर्डर कम्युनिकेट नहीं हो पाया है.