रामपुर: सपा सांसद आजम खान पर गंभीर आरोप लगने के बाद अखिलेश यादव ने 21 सदस्यों की एक जांच कमेटी बनाई है. वरिष्ठ नेता अहमद हसन की अध्यक्षता वाली इस कमेटी में सपा के कई जाने-माने नाम शामिल हैं. कमेटी ने शनिवार को लगभग 3 घंटे जौहर यूनिवर्सिटी में बिताए और जांच शुरू की. इस कमेटी को अपनी रिपोर्ट पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव के समक्ष पेश करनी है.
आजम खान भू-माफिया हैं कि नहीं, यह जानने के लिए अखिलेश ने 21 विधायकों को भेजा!
आजम खान के खिलाफ रामपुर के कई किसानों ने जमीन हड़पने का आरोप लगाया था. इस मामले में आजम खान के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किए गए थे. मामले को तूल पकड़ता देख सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने 21 सदस्यों की एक कमेटी बनाई है जो पूरे मसले की जांच करेगी.
मीडिया से बोले अहमद हसन
जांच कमेटी के अध्यक्ष अहमद हसन ने मीडिया से बातचीत में कहा कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जांच कमेटी बनाकर भेजी है. कमेटी यहां के सारे पक्षों के मुताबिक जांच करेगी और उसके बाद सपा मुखिया को रिपोर्ट सौंप दी जाएगी. कमेटी जिला प्रशासन का भी पक्ष सुनेगी. इसके लिए डीएम और एसएसपी को बता दिया गया है कि अगर वे कुछ कहना चाहते हैं तो रिकॉर्ड उपलब्ध करा सकते हैं. इस दौरान उन्होंने मीडिया से निष्पक्षता बरतने की गुजारिश भी की. उन्होंने कहा कि इस मामले पर सारे देश की नजर है इसलिए मीडिया को सच दिखाने की जरूरत है.