रामपुर:कॉलोनी में टंकी के टपकते पानी और सीवर लाइन की समस्या से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं अपनी समस्याओं को लेकर कॉलोनी के लोगों ने पूर्व कांग्रेस नेता फैसल खान लाला से इसकी शिकायत की, जिसके बाद कांग्रेस नेता ने कॉलोनी में होने वाली परेशानियों से जिलाधिकारी को अवगत कराया.
- आसरा कॉलोनी के लोगों ने समस्याओं को लेकर डीएम से शिकायत की.
- पानी की टंकियों से टपकते पानी और सीवर की समस्या से कॉलोनी के लोग परेशान हैं.
- गरीब परिवारों के रहने के लिए बनाए गए इन आवासों की देख-रेख नहीं होती है.
- शिकायत के बाद जिलाधिकारी ने एडीएम को जांच के लिए डूंगरपुर कॉलोनी भेजा.
- एडीएम ने कॉलोनी के लोगों को 15 दिन में समस्या के समाधान का आश्वासन दिया है.