उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Kaali Film Controversy: अभिनेत्री जयप्रदा बोलीं- फिल्म काली के पोस्टर से हिंदुओं को पहुंची ठेस, फिल्म निर्माता मांगे माफी - लीना मणिमेकलई की डॉक्यूमेंट्री फिल्म

रामपुर लोकसभा क्षेत्र की पूर्व सांसद एवं फिल्म अभिनेत्री जयाप्रदा ने लीना मणिमेकलई की डॉक्यूमेंट्री फिल्म के पोस्टर पर आपत्ति जताई है. उन्होंने लीना को माफी मांगने की सलाह दी है.

etv bharat
अभिनेत्री जयप्रदा

By

Published : Jul 6, 2022, 10:56 PM IST

रामपुर:काली फिल्म के विवादित पोस्टर पर फिल्म अभिनेत्री जयप्रदा ने डायरेक्टर लीना मणिमेकलाई के विरुद्ध कार्रवाई (Action against director Leena) करने की मांग करते हुए वीडियो जारी किया है. अभिनेत्री ने कहा कि मशहूर होने और सस्ती लोकप्रियता पाने के लिए धार्मिक भावनाएं भड़काना आसान तरीका बन चुका है.

Kaali Film Controversy पर अभिनेत्री जयप्रदा बोली

यह भी पढ़ें:Kaali Film Controversy: अखाड़ा परिषद की बैठक में उठा 'काली' विवाद, रोक लगाने की मांग

पूर सांसद एवं फिल्म अभिनेत्री जयाप्रदा ने जारी वीडियो में कहा है कि 'कनाडा में महाकाली का एक ऐसा पोस्टर रिलीज किया गया है, जिसने भारत में बवाल मचा दिया. यह पोस्टर एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म का है. पोस्टर में महाकाली को सिगरेट पीते हुए दिखाया गया है. इससे हिंदुओं के मन में काफी ठेस पहुंची है. यह सरासर हिंदू देवताओं का अपमान है. केवल इस डॉक्यूमेंट्री फिल्म की पब्लिसिटी के लिए यह एक चीप हरकत है. महाकाली हमारे लिए पूज्यनीय है. लेकिन यह पोस्टर देखने के बाद ऐसा लगता है कि सनातन धर्म और हिंदू धर्म का बहुत बड़ा अपमान है. इस तरह से देवताओं का अपमान करने वाली यह सोच घटिया है और निंदनीय भी है. फिल्म डायरेक्टर लीना को तत्काल जनता से माफी मांगनी चाहिए.'

गौरतलब है कि फिल्म निर्माता लीना ने 2 जुलाई को कनाडा में अपनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म काली का पोस्टर शेयर किया था. फिल्म के पोस्टर में 'मां काली' के हाथ में सिगरेट और LGBT का झंडा दिखाया गया है. इस पोस्टर के जारी होने के बाद पूरे देश में लगातार विरोध जताया जा रहा है. हिंदू संगठन लगातार फिल्म निर्माता के खिलाफ कार्रवाई करने के साथ फिल्म पर बैन लगाने की मांग क रहे हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details