उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सरकार कर रही रामपुर में दंगा कराने की साजिश : अब्दुल्ला आजम खान

सपा के कद्दावर नेता आजम खान के रामपुर बनाये गये उर्दू गेट को बुधवार को प्रशासन ने भारी पुलिस बल के साथ तोड़ दिया. प्रशासन की इस कार्रवाई के बाद से जिले की सियासत गरमा गई. वहीं गेट तोड़े जाने से नाराज आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम खान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और सरकार पर दंगे कराने की साजिश रचने का आरोप लगाया.

abdullah azam khan

By

Published : Mar 7, 2019, 8:04 AM IST

रामपुर : आजम खान के बनाये गये उर्दू गेट की कई लोगों ने शिकायत की थी. इसकी जांच चल रही थी. जांच पूरी होने के बाद बुधवार को रामपुर प्रशासन ने उर्दू गेट को धराशाई कर दिया. वहीं इस कार्रवाई के दिन आजम खान रामपुर में नहीं थे. इस पर उनके बेटे अब्दुल्ला आजम खान जो स्वार टांडा के मौजूदा विधायक हैं, उन्होंने सपा कार्यालय पर उर्दू गेट तोड़ने को लेकर प्रेस वार्ता बुलाई. उन्होंने भाजपा और रामपुर प्रशासन पर दंगे कराने का आरोप लगाया.

मीडिया से बात करते अब्दुल्ला आजम खान.
अब्दुल्ला आजम खान ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि ऐसे दहशत के माहौल में और बन्दूकों के सामने खड़े होने से अच्छा है कि रामपुर के लोग भाजपा जॉइन कर ले या धर्म बदल लें. इसके आलावा लोगों के पास कोई रास्ता नहीं बचा है. पता नहीं किस दिन डीएम साहब की नजर फिर जाये और वे रामपुर में कर्फ्यू के नाम पर लोगों पर गोलियां चलवा दें.

अब्दुल्ला आजम का कहना था कि यह रामपुर में दंगा करवाने की बहुत बड़ी साजिश है. दंगे रामपुर से शुरू होंगे और पूरे मुल्क में फैलेंगे. जिसका सरकार फायदा उठाना चाहती है. जानबूझकर प्रशासन कानून व्यवस्था के नाम पर गेट तोड़ रहा है जिसके बाद वह बेगुनाह लोगों पर कार्रवाई कर सके.

रामपुर में गेटों पर सियासत कोई नई बात नहीं है. पहले नवाबों ने रामपुर में गेट बनवाये थे, जिसमें कुछ गेट आजम खान ने अपनी सरकार में तोड़े थे. उस वक्त भी रामपुर में सियासत काफी गरमा गई थी. उनको तोड़ कर आजम खान ने कुछ नए गेट बनवाये थे जिसमें ये उर्दू गेट भी शामिल है. अब सत्ता परिवर्तन के बाद उसको भी तोड़ दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details