उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रामपुर: 9 साल की बच्ची ने फोन पर बताई ऐसी बात कि प्रशासन में मचा हड़कंप

यूपी के रामपुर जिले में एक 9 वर्षीय बच्ची ने घर में राशन न होने की सूचना 112 पर दी. इस सूचना से लखनऊ स्थित कंट्रोल रूम ने जिला प्रशासन को जानकारी दी. जब एसडीएम दल-बल के साथ पहुंचे तो बच्ची के घर में राशन की कमी का कोई मामला ही नहीं था.

rampur news
बच्ची को समझाते एसडीएम.

By

Published : Jun 10, 2020, 9:42 AM IST

रामपुरः कोविड-19 महामारी के दौरान दूरदराज के क्षेत्रों में लोगों को राशन मुहैया कराना शासन और प्रशासन के लिए एक चुनौती है. यह चुनौती और भी मुश्किल तब हो जाती है, जब लोग कंट्रोल रूम के नंबर पर कॉल करके राशन नहीं होने और भुखमरी की बात करते हुए बिना जरूरत ही राशन पहुंचाए जाने की गुहार लगा देते हैं. ऐसी ही एक घटना हुई रामपुर में, जिसने प्रदेश की राजधानी लखनऊ से लेकर रामपुर जिला मुख्यालय के आला अधिकारियों को हिला डाला.

112 हेल्पलाइन नंबर पर बच्ची ने किया फोन.

रामपुर की स्वार तहसील के गांव नानकार रानी से एक 9 वर्ष की बच्ची ने 112 पर कॉल करके राशन की कमी के चलते भूखे होने की गुहार लगाई. यह कॉल लखनऊ कंट्रोल रूम में इंटरसेप्ट हुई और फिर शासन ने जिलाधिकारी से संपर्क किया. एसडीएम दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे तो पता चला कि एक 9 वर्षीय बच्ची ने इस कारनामे को अंजाम दिया है, जबकि उसके घर में राशन की कमी या भुखमरी जैसी कोई समस्या नहीं थी.

इसे भी पढ़ें-जम्मू-कश्मीर : शोपियां में सुरक्षा बलों से मुठभेड़ में पांच आतंकी ढेर

मामले की जानकारी होने पर प्रशासन ने राहत की सांस ली तो वहीं कॉल करने वाली बच्ची के परिजनों ने शर्मिंदगी जताते हुए माफी मांगी और अधिकारियों द्वारा बच्ची को दोबारा ऐसा न करने की हिदायत भी दी गई. एसडीएम ने उस बच्ची को समझा कर छोड़ दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details