रामपुर: जिले के थाना शहजादनगर क्षेत्र में मामूली विवाद में जमकर लाठी-डंडे चले. इसमें कई लोग बुरी तरह घायल हो गए. इस दौरान गांव में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत घटनास्थल पहुंची और घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया. इस घटना में 6 लोग घायल हुए और एक की हालत गंभीर बताई जा रही है. मामले में पुलिस तहरीर के आधार पर कार्रवाई करने की बात कह रही है.
थाना शहजादनगर क्षेत्र के मोमिनपुर गांव में खेत से गन्ना तोड़ने को लेकर विवाद हो गया. इस विवाद में जमकर लाठी-डंडे चले और कई लोग घायल हो गए. मोमिनपुर गांव निवासी नरेश कुमार गौतम के गन्ने के खेत से किशन लाल के बेटे ने गन्ना तोड़ लिया. इस गन्ना तोड़ने को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हुआ. विवाद इतना बढ़ा कि किशनलाल ने नरेश के घर पर लाठी-डंडों से और धारदार हथियार लेकर हमला कर दिया. इस हमले में नरेश कुमार सहित उस के परिवार के छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पहुंची और घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया.