रामपुरः जिले के अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए रामपुर पुलिस ने पूरी तरह से कमर कस ली है. एसपी डॉ. अजय पाल शर्मा का कहना है कि योजनाबद्ध तरीके से अलग-अलग अपराधों में संलिप्त अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.
रामपुरः एसपी के खौफ से 136 अपराधियों ने किया सरेंडर
उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले की पुलिस को अब तक की बड़ी सफलता मिली है. पुलिस के दबाव के कारण अब तक 25 हजार के दो इनामी समेत 136 अपराधियों ने अदालत में सरेंडर किया है.
विभिन्न मामले में वाछिंत अपराधियों ने किया सरेंडर
क्या कहा एसपी डॉ. अजय पाल शर्मा ने-
- जनपद रामपुर पुलिस के द्वारा कार्य योजना के तहत योजनाबद्ध तरीके से अलग-अलग अपराधों में संलिप्त अपराधियों की सूची तैयार की है.
- अब तक 136 अपराधियों ने अलग-अलग अपराधों के तहत कोर्ट में सरेंडर कर दिया है.
- इसमें विशेष रूप से प्रॉपर्टी से रिलेटेड क्राइम, जिसमें लूट, चोरी, डकैती के साथ हत्या, गोकशी और अवैध खनन के अपराधी भी शामिल है.
- पिछले एक महीने में अब तक 136 अपराधी न्यायालय में हाजिर हुए,
- जिसमें सबसे ज्यादा 40 ऐसे अपराधी हैं जो गोकशी के अलग-अलग मुकदमों में वांछित थे.
- जिसमें दो अपराधी नशीले पदार्थों की तस्करी करने वाले थे.