रामपुर:जिले में कोरोना संक्रमण के 12 नए केस सामने आये हैं. इनमें 9 लोग अहमदाबाद, एक जयपुर, एक दिल्ली और 1 जिले में ही कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आया था. इसी के साथ जिले में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 109 से बढ़कर 121 हो गई है.
रामपुर: कोरोना संक्रमित 12 नए मामले आए सामने, एक्टिव मरीजों का आंकड़ा हुआ 121 - रामपुर जिलाधिकारी आंजनेय कुमार सिंह
रामपुर में कोरोना के 12 नए मामले सामने आए हैं. इसी के साथ जिले में एक्टिव कोरोना संक्रमितों की संख्या 121 हो गई है. इस जानकारी को साझा करने के साथ ही जिलाधिकारी ने सभी से ईद के त्योहार को सावधानी के साथ मनाने की अपील की.
कोरोना पॉजिटिव पाए जाने वाले अधिकतर प्रवासी हैंं. प्रशासन ने शुरुआत में ही इन्हें क्वारंटाइन किया था. इस संबंध में जिलाधिकारी आंजनेय कुमार सिंह ने बताया है कि रामपुर में इस वक्त एक्टिव कोरोना संक्रमितों की संख्या 121 है. जिला प्रशासन कोरोना संक्रमण को रोकने का लगातार प्रयास कर रहा है. इसके साथ ही ईद को लेकर लोगों को मुबारकबाद दी और लोगों से अपील की कि कहीं भी जमावड़ा न लगाएं, ताकि इस महामारी से सुरक्षित रहा जा सके.
इसके साथ ही रमजान के महीने में लोगों ने प्रशासन का साथ दिया, जिसकी जिलाधिकारी ने काफी प्रशंसा भी की. सभी से उन्होंने अपने-अपने घरों में ईद मनाने के लिए कहा है. जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आने की भी सलाह दी. जिलाधिकारी ने कहा कि इस दौर में छोटी सी गलती बड़ी परेशानी खड़ी कर सकती है. इसलिए उन्होंने अपील की कि त्योहार उत्साह के साथ मनाएं लेकिन घरों से बाहर न निकलें.