रायबरेली : अली नगर में नगर पालिका द्वारा बनाये गए मार्ग पर मोहल्ले के ही एक दबंग ने जबरन कब्जा कर लिया है. जिलाधिकारी से शिकायत करने के बाद भी कोई कार्रवाई न होने पर स्थानीय लोगों ने मतदान बहिष्कार करने की घोषणा कर दी है. मामले की जानकारी मिलते ही प्रशासन ने अधिकारियों को तत्काल मामले को संज्ञान में लेने के निर्देश दिए हैं.
मार्ग पर अवैध कब्जे से नाराज ग्रामीणों ने किया मतदान बहिष्कार का एलान - लोकसभा चुनाव 2019
रायबरेली के अली नगर मार्ग पर अवैध कब्जे से नाराज ग्रामीणों ने मतदान बहिष्कार का एलान कर दिया है. ग्रामीणों का कहना है कि अगर हमारी समस्या हल नहीं हुई तो हम मतदान नही करेंगे.
ग्रामीणों ने किया मतदान बहिष्कार का ऐलान
जिलाधिकारी से शिकायत करने पर भी नहीं हई सुनवाई
- वार्ड 34 अली नगर में नगर पालिका ने लोगो के आवागमन के लिए इंटरलॉकिंग सड़क बनवाई थी.
- जिस पर मुहल्ले के ही एक दबंग ने जबरन कब्जा कर दीवार खड़ी कर दी है.
- इससे लोगों को आवागमन में खासा दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है.
- जिलाधिकारी से इसकी शिकायत करने के बाद भी उन्हें न्याय नही मिला.
- इसके बाद लोगों ने मतदान बहिष्कार का निर्णय लिया है.
- उनका कहना है कि अगर हमारी समस्या का समाधान नही हुआ तो हम मतदान में हिस्सेदारी नही करेंगे.
नगर पालिका को मामले का समाधान करने का आदेश दे दिया गया है. हम शत प्रतिशत मतदान कराने का प्रयास करेंगे.
राजेश प्रजापति, उप जिला निर्वाचन अधिकारी
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:18 PM IST