रायबरेली: जिले में जहरीली शराब पीने से होने वाली मौत का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. शराब का सेवन करने के कारण बुधवार को फिर एक युवक की मौत हो गयी. उस युवक की पहचान पवन कुमार के रुप में हुई है. वह मिल एरिया थाना क्षेत्र (Mill Area Police Station Area) के बालापुर गांव का रहने वाला था. परिजनों ने बताया कि मंगलवार की शाम 7 बजे के करीब उसने शराब का सेवन किया था. शराब पीने के बाद उसकी तबीयत लगतार बिगड़ती गयी. परिजनों ने उसे तत्काल इलाज के लिए उसे जिला अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया.
परिजनों ने बताया कि वे लोग पवन को इलाज के लिए जिला अस्पताल के आपातकालीन वार्ड में लेकर पहुंचे. ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक ने देखा कि उसकी हालत काफी नाजुक है और उन लोगों ने उसका इलाज शुरू किया. लेकिन कुछ ही देर बाद उसने अपना दम तोड़ दिया. चिकित्सक ने जब परिजनों से पवन के बिगड़ी हालत के बारे में पूछा तो उन्होंने बताया कि युवक ने 7 बजे शराब का सेवन किया था और उसके बाद ही उसकी हालत बिगड़ गई. उसे इलाज के लिए अस्पताल लाया गया.