उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रायबरेली में धर्मांतरण के मामले में दो लोगों को पुलिस ने दबोचा

देश में इस समय धर्मांतरण का मुद्दा गरमाया हुआ है. दो मौलानाओं की गिरफ्तारी और उनके द्वारा एक हजार से ज्यादा लोगों का धर्मांतरण कराया जाना अभी सुर्खियों में ही था कि सोमवार को पुलिस ने दो लोगों को फिर हिरासत में लिया है.

धर्मांतरण के मामले में दो लोगों को पुलिस ने दबोचा
धर्मांतरण के मामले में दो लोगों को पुलिस ने दबोचा

By

Published : Jun 29, 2021, 9:30 AM IST

रायबरेलीः यूपी एटीएस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. इन पर धर्मांतरण कराने का आरोप है. ये मामला रायबरेली की ऊंचाहार तहसील क्षेत्र के सलोन कोतवाली में उस वक्त समाने आया, जब एक शख्स ने पुलिस को जानकारी दी कि क्षेत्र के पटेल नगर मजरे उसरैना में एक घर में कुछ लोगों को जमा कर उनका धर्मांतरण कराया जा रहा है. मामले की जानकारी पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में ले लिया और उन्हें कोतवाली ले आये.

ये है पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक जिले की सलोन कोतवाली क्षेत्र से डायल 112 पर सूचना मिली कि क्षेत्र के पटेल नगर के एक घर में कुछ लोगों को बहला-फुसला कर उनका धर्मांतरण कराया जा रहा है. जानकारी पर पहुंची पीआरवी टीम ने मकान से दो लोगों को हिरासत में ले लिया. लेकिन एक शख्स वहां से भागने में कामयाब हो गया. जिसकी तलाश की जा रही है. मकान से पकड़े गये दोनों लोग ईसाई मिशनरी के प्रचारक बताये जा रहे हैं. वहीं मकान में मौजूद महिलाओं, पुरुषों और बच्चों से पुलिस ने पूछताछ शुरू की है. मौके से मिले दोनों लोगों को पुलिस कोतवाली ले आई और उनसे जरूरी पूछताछ की तो दोनों पड़ोसी जिले प्रतापगढ़ के अंतू निवासी निकले. फिलहाल पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी हुई है. इस वक्त धर्मांतरण के मुद्दे पर सरकार काफी सख्त है. अभी हाल ही में धर्मांतरण कराने के आरोप में दो मौलानाओं को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. जिनपर एक हजार से ज्यादा लोगों के धर्मांतरण का आरोप है.

इसे भी पढ़ें- माफिया अतीक अहमद के गुर्गे तोता की 50 लाख की संपत्ति कुर्क

इस मामले पर जब पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार से ईटीवी भारत की टीम ने बात की तो उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. पुलिस को जानकारी देने वाले युवक का मोबाइल बंद आ रहा है. उसके मिलने के बाद ही मामले में कुछ कहा जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details