रायबरेली:गंगा यात्रा जिले में गुरुवार को पहुंचेगी. इस दौरान केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और प्रदेश के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा मौजूद रहेंगे. इनके आगमन को लेकर तैयारियां जारी हैं.
आज रायबरेली पहुंचेगी गंगा यात्रा, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी जनसभा को करेंगी संबोधित - रायबरेली समाचार
यूपी के रायबरेली में गुरुवार को गंगा यात्रा पहुंचेगी. इस दौरान लालगंज में एक जनसभा का आयोजन होगा, जिसे स्मृति ईरानी और प्रदेश के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा संबोधित करेंगे.
गंगा यात्रा को लेकर तैयारियां पूरी.
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी जनसभा को करेंगी संबोधित
- आज गंगा यात्रा रायबरेली पहुंचेगी.
- यात्रा जिले की सीमा रेखा अरखा से प्रवेश करेगी और डलमऊ होते हुए गेगासो पहुंचेगी.
- लालगंज में आयोजित जनसभा की तैयारियों को लेकर जिला प्रशासन और भाजपा पदाधिकारी तैयारियों में जुटे हैं.
- केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और प्रदेश के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा लालगंज कस्बे के बैसवारा कॉलेज में एक जनसभा को संबोधित करेंगे.
- कार्यक्रम में हजारों की भीड़ को देखते हुए प्रशासन किसी भी तरह का रिस्क नहीं लेना चाहता.
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:18 PM IST