रायबरेली: जिले की सदर कोतवाली पुलिस ने मुख्यमंत्री का सलाहकार बनकर एसपी को धमकाने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से बीएमडब्ल्यू, मर्सिडीज, एक्सयूवी जैसी लग्जरी गाड़ियां बरामद की हैं.
22 जनवरी को आया था फोन
सदर कोतवाली पुलिस और सर्विलांस टीम ने गुरुवार को आरोपी सैयद नासिर उर्फ साहिल, प्रदीप शुक्ल और मोहम्मद शादाब को गिरफ्तार किया है. इन आरोपियों को इंदिरा नगर के बीएसएस पब्लिक स्कूल के पास से गिरफ्तार किया गया है. एएसपी विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया कि 22 जनवरी को एसपी कार्यालय के लैंड लाइन नंबर पर फोन आया था. फोन करने वाले शख्स ने खुद को मुख्यमंत्री सीएम योगी का सलाहकार बताया. फोन करने वाले ने कहा कि उसके परिचित डॉ. सलीम अपनी बहन के प्रकरण में एसपी से मिलने आएंगे. इसके पहले डॉ. सलीम के भाई हनीफ ने एसपी को शिकायती पत्र दिया था कि उसकी बहन को दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाता है. इस बाबत मुकदमा भी दर्ज किया हुआ था.