उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

तीन मीट्रिक टन लिक्विड ऑक्सीजन लेकर रायबरेली पहुंचा टैंकर - raebareli corona update

रायबरेली के अस्पतालों में भर्ती कोरोना के कई गंभीर मरीज ऑक्सीजन की कमी से दम तोड़ चुके हैं. जिले के अस्पतालों में ऑक्सीजन की किल्लत को देखते हुए 3 मीट्रिक टन लिक्विड ऑक्सीजन उपलब्ध करवाई गई है. इससे कोरोना के मरीजों को बड़ी राहत मिलेगी.

लिक्विड ऑक्सीजन
लिक्विड ऑक्सीजन

By

Published : Apr 27, 2021, 1:28 PM IST

रायबरेली : जिले में ऑक्सीजन ना मिलने से चारों ओर त्राहि-त्राहि मची हुई थी. बिना ऑक्सीजन के कोरोना मरीज दम तोड़ रहे थे. जिला प्रशासन के प्रयासों के बाद शासन ने सोमवार रात जिले को तीन मीट्रिक टन लिक्विड ऑक्सीजन मुहैया कराया है. एआरटीओ प्रशासन और पुलिस की मौजूदगी में लिक्विड ऑक्सीजन से भरा टैंकर गंगागंज स्थित ऑक्सीजन प्लांट पर पहुंचा. जिसके बाद प्लांट के मालिक ने तीन से चार दिन के ऑक्सीजन बैकअप का दावा किया.

तीन से चार दिन का बैकअप तैयार

सोमवार की रात लिक्विड ऑक्सीजन से भरा टैंकर रायबरेली पहुंचा और गंगागंज स्थित गजबदन ऑक्सीजन प्लांट पर अनलोड हुआ. 3 मीट्रिक टन लिक्विड ऑक्सीजन से 300 बड़े या फिर 700 छोटे सिलेंडर भरे जा सकते हैं. रायबरेली में खपत के अनुसार, तीन से चार दिन का बैकअप माना जा रहा है. एआरटीओ प्रशासन और रायबरेली पुलिस के साए में लिक्विड ऑक्सीजन से भरा टैंकर प्लांट तक पहुंचाया गया.

इसे भी पढ़ें-जानिए, देश में क्यों बरपा कोरोना की दूसरी लहर का इतना कहर, कहां हुई चूक

जिले को मिलेगी और ऑक्सीजन

टैंकर पहुंचने से जहां जिला प्रशासन ने सुकून की सांस ली, वहीं रायबरेली निवासियों को काफी राहत मिली. जिस तरह से मरीज और तीमारदार ऑक्सीजन को लेकर परेशान थे, उससे अब निजात मिलती दिख रही है. इतना ही नहीं, जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव के अथक प्रयास से शासन ने अन्य ऑक्सीजन प्लांटों से सिलेंडर रिफिल कर रायबरेली भेजने की कवायद शुरू कर दी है. जल्द ही ऑक्सीजन से भरे अन्य सिलेंडरों की खेप भी रायबरेली पहुंचेगी, जो कोरोना से पीड़ित मरीजों के लिए वरदान साबित होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details