रायबरेली :देश से लेकर प्रदेश तक के लोगों की निगाहों में रायबरेली जिला भले ही वीवीआईपी हो पर यहां के नागरिकों को मिल रहीं सुविधाएं आम जनपदों की तरह भी नहीं हैं. यदि जिले की चिकित्सा विभाग को देखा जाए तो यहां के अस्पताल में स्टॉफ की कमी व मशीनों की खराबी एक आम बात है.
वीवीआईपी जिला होने के बावजूद जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में अब तक प्लेटलेट्स की कोई व्यवस्था नहीं की गई है. इस सबके बीच राजनेताओं के बड़े बड़े दावे और वादे व जिला प्रशासन की विकास कार्यों की समीक्षा बैठक सब धरी की धरी प्रतीत होती है.
इस पूरे मामले में मुख्य चिकित्सा अधिकारी रायबरेली डॉ. वीरेंद्र सिंह से बात करने की कोशिश की गई. हालांकि उनसे संपर्क नहीं हो पाया. बता दें कि इस वक्त उत्तर प्रदेश के कई जनपदों में डेंगू व वायरल फीवर का प्रकोप देखने को मिल रहा है.
यह भी पढ़ें :प्रियंका को सता रही रायबरेली की चिंता, कंधों पर खोई प्रतिष्ठा वापस दिलाने का दबाव