उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

12 जून को सोनिया गांधी कर सकती हैं रायबरेली का दौरा, प्रियंका भी रहेंगी साथ - priyanka gandhi

यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी 12 जून को रायबरेली का दौरा कर सकती हैं. उनके साथ पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी के रहने की भी उम्मीदें हैं. फिलहाल उनके इस दौरे का औपचारिक कार्यक्रम घोषित नहीं हुआ है.

सोनिया गांधी (फाइल फोटो).

By

Published : Jun 10, 2019, 9:11 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:18 PM IST

रायबरेली: लोकसभा चुनाव में जीत हासिल करने के तुरंत बाद संसदीय क्षेत्र का दौरा कर वोटरों को धन्यवाद देने वाले सांसदों की फेहरिस्त में सोनिया गांधी भी अपना नाम दर्ज करा सकती है. लोकसभा चुनाव परिणामों की घोषणा के बाद इतने कम दिनों के भीतर सोनिया गांधी पहली बार रायबरेली का दौरा करेंगी. उनके इस संभावित दौरे का औपचारिक कार्यक्रम फिलहाल घोषित नहीं हुआ है.

जानकारी देते संवाददाता.
  • यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी कल देर शाम रायबरेली पहुंचकर भुएमऊ गेस्ट हाऊस में रात्रि विश्राम करेंगी और बुधवार को दिन भर बैठक का दौर बदस्तूर जारी रह सकता है.
  • सोनिया के इस दौरे को अपने संसदीय क्षेत्र के लोगों को धन्यवाद देने के औपचारिक दौरे के रुप में देखा जा रहा है.
  • इस दौरान पार्टी संगठन के स्थानीय पदाधिकारियों के साथ अहम बैठक करने के साथ अपनी जीत के कम हुए मार्जिन को लेकर भी चर्चा कर सकती हैं.
  • कांग्रेस के अलावा चुनाव के दौरान समाजवादी पार्टी व बहुजन समाजवादी पार्टी से मिले सहयोग के लिए उन सभी का भी मिलकर धन्यवाद देने की संभावना है.
  • रायबरेली के अलावा, अमेठी में कांग्रेस की करारी हार को लेकर भी सोनिया गांधी स्थानीय संगठन के लोगों से मिलकर हार के कारणों को लेकर बैठक कर सकती हैं.
  • वह रायबरेली के कई सामाजिक संगठनों व गैर राजनीतिक दलों के सदस्यों से भी मुलाकात कर सकती हैं.
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details