रायबरेली:प्रख्यात पशु सेवी और पर्यावरण विद श्याम साधु ने प्रदेश की भाजपा सरकार से 2020 के बजट में सई नदी को प्रदूषण मुक्त करने की मांग की है. सई नदी के प्रदूषण को लेकर सरकार को सचेत करते हुए श्याम साधु कहते हैं कि भोलेनाथ के प्राचीन धाम भवरेश्वर के तट पर पीजीआई का दूषित जल सई में समा रहा है. इसकी वजह से प्रदूषण में वृद्धि हो रही है. साथ ही साथ स्थानीय पशु पक्षियों समेत वन संपदा को भी नुकसान हो रहा है.
पशु सेवा में अपना जीवन खपाने वाले श्याम साधु बेबाक टिप्पणियों के कारण समाज मे अलग पहचान कायम करने में कामयाब रहे हैं. हालांकि श्याम साधु का नाम पीएम मोदी और सीएम योगी के प्रशंसकों में शुमार है. बावजूद इसके अवसर आने पर सरकार की खिंचाई करने में भी पीछे नहीं रहते.
दरअसल, राजधानी लखनऊ और रायबरेली जिले की सीमा के समीप निगोहा कस्बे में भोलेनाथ का प्राचीन मंदिर भवरेश्वर धाम है. हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं का तांता आम दिनों में इस धाम में लगता है. वहीं विशेष पर्व में संख्या लाखों में पहुंचती है.