उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रायबरेली में सस्पेंड हुए घूसखोरी की टिप्स देने वाले दारोगा जी - थानेदार ने दिए रिश्वत वसूली के टिप्स

यूपी के रायबरेली जिले में खीरो थाने के थानेदार का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस ऑडियो में थानेदार अपने अधीनस्थों को ज्यादा से ज्यादा रिश्वत वसूलने की बात कह रहे हैं.

raebareli news
खीरो थाने के थानेदार.

By

Published : Jun 17, 2020, 3:03 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:19 PM IST

रायबरेलीःखाकी का दागदार होना कोई नई बात नहीं और इसके नुमाइंदों पर रिश्वतखोरी का आरोप लगना अब आम हो गया है. जिले के खीरो थाना इंचार्ज का एक ऑडियो वायरल हो रहा है, जो कि खुलेआम भष्ट्राचार के राज उजागर कर रहा है. ऑडियो में थानेदार रिश्वत लेने के टिप्स देते हुए सुनाई दे रहा है. वहीं इस ऑडियो पर संज्ञान लेते हुए एसपी ने थानेदार को निलंबित कर दिया है.

खीरो थाने के थानेदार का वायरल ऑडियो.

बताते चलें कि जिले के खीरो क्षेत्र की पुलिसिंग पर सवाल लगातार उठ रहे थे. कभी कच्ची शराब बनाने को लेकर तो कभी पेड़ों की अवैध कटान और खनन को लेकर, लेकिन थाने के इंचार्ज मणिशंकर तिवारी इन आरोपों को सिरे से नकार दिया करते थे. वहीं मंगलवार को जब उनका एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें वे अपने मातहतों को ज्यादा से ज्यादा रिश्वत कमाने के उपाय बता रहे थे, तो उनकी पोल खुल गई.

पुलिस द्वारा जारी प्रेस रिलीज.

इसे भी पढ़ें-रायबरेली एम्स में किए जा रहे नवीन प्रयोग, आईपीडी सर्विसेज के साथ एप भी होगा लॉन्च

अधीनस्थों को खनन और कच्ची शराब बनाने वालों से ज्यादा से ज्यादा रकम किस तरह वसूल की जाए, इसका थानेदार उपाय बता रहे थे. साथ ही उन्हें अपराध करने को बोल रहे थे और खुद को उन्हें बचाने की जिम्मेदारी भी ले रहे थे. मामले की जानकारी जैसी ही एसपी स्वप्निल ममगाई को हुई, उन्होंने देर रात थानेदार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया. साथ ही विभागीय कार्रवाई के आदेश भी दिए हैं.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details