रायबरेली:रायबरेली में यूपी विधानसभा चुनावों (UP Assembly Election 2022) को लेकर राजनीति गरमाई हुई है. भाजपा ने सदर विधानसभा (Raebareli Sadar Vidhan Sabha) से अदिति सिंह को टिकट दिया है. आज (02 फरवरी) रायबरेली सदर की विधायक अदिति सिंह (Raebareli Sadar Vidhayak Aditi Singh) ने अपना नामांकन कराया. नामांकन करने के बाद उन्होंने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) पर जमकर बरसीं.
दरअसल अदिति सिंह 2017 के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस प्रत्याशी के तौर पर जिले की सदर विधानसभा से निर्वाचित हुए थीं और कांग्रेस ने भी उन्हें महिला कांग्रेस का महासचिव बनाया था, लेकिन सूबे में सत्ता परिवर्तन के बाद से ही अदिति सिंह योगी व मोदी सरकार का गुणगान करने लगीं और अपने ही पार्टी के खिलाफ खड़ी हो गईं.
हाल ही में अदिति सिंह ने भाजपा (Aditi Singh joins BJP) का दामन थामा है. भाजपा ने ईनाम के रूप में उन्हें सदर सीट की कमान सौंपी है. वहीं कांग्रेस ने अदिति सिंह के पति अंगद सिंह सैनी का टिकट काट दिया है. बता दें कि अंगद पंजाब में कांग्रेस पार्टी से विधायक हैं.