रायबरेली:सदर कोतवाली पुलिस को शनिवार रात बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. जहां पुलिस ने कार्रवाई के दौरान अवैध शराब की पेटियों से भरे दो ट्रकों को पकड़ा है. इस बरामद शराब की कीमत पुलिस ने 45 लाख रुपये आंकी है. पुलिस ने तस्करी के लिए ले जाई जा रही शराब समेत ट्रक चालक और तीन लोगों को भी गिरफ्तार किया है.
रायबरेली: 45 लाख की अवैध शराब के साथ 3 तस्कर गिरफ्तार - 1030 thong alcohol recovered
उत्तर प्रदेश की रायबरेली पुलिस ने अवैध शराब की खेप ले जा रहे दो ट्रकों को पकड़ा है. कार्रवाई के दौरान 1030 पेटी शराब बरामद की गई है. पुलिस के मुताबिक पकड़ी गई अवैध शराब की कीमत लाखों रुपये है.
रायबरेली से तीन शराब तस्कर गिरफ्तार.
शनिवार रात सदर कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि दो ट्रकों में अवैध शराब की बड़ी खेप तस्करी के लिए ले जाई जा रही है. सूचना मिलते ही सर्विलांस टीम और पुलिस ने मामा चौराहे पर दो ट्रकों को रोककर उनकी तलाशी ली. इन दोनों ट्रकों में भूसी के ढेर के नीचे अवैध शराब की 1030 पेटियां बरामद की गईं.
पुलिस के मुताबिक बरामद की गई शराब हरियाणा से बिहार ले जाई जा रही थी. वहीं पुलिस ने शराब तस्करी में शामिल अन्य लोगों की तलाश शुरू कर दी है.
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:18 PM IST